उत्तर प्रदेश

धूमधाम से मना लड्डू गोपाल का जन्म उत्सव !

भागलपुर /देवरिया। मईल थाना क्षेत्र के भागलपुर में ठाकुर जी के मंदिर में सज गए लड्डू गोपाल और कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। ठाकुर जी के मंदिर में कृष्णा पांडे तथा के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण कर हवन का पूजन कार्यक्रम हुआ तथा रामायण पाठ किया गया। संध्याकालीन सांस्कृतिक प्रोग्राम में क्षेत्रीय कलाकार डबलू व्यास व साथियों द्वारा भजन प्रारंभ हुआ। श्रोता उनके भजनों पर खूब झूमे। ठाकुर जी मंदिर के महंत राजेश्वर पांडे जी ने कहा कि भगवान जब जब धर्म की हानि होगी तब तब उन्होंने धर्म रक्षा के लिए धरती पर अवतार लिया और असुरों का नाश किया।

ओम प्रकाश पांडे जी ने मंदिर प्रांगण में भगवान के जन्मोत्सव पर प्रसाद वितरण किया तथा भोजन कराया। इस जन्मोत्सव के अवसर पर कृष्णा पांडे, अमरेश पांडे, शंभू जयसवाल, गजेंद्र मौर्य, अमित तिवारी,शिव शंकर जायसवाल, शिवजी जायसवाल, घूरा वर्मा ,भागलपुर चौकी प्रभारी मानसिंह, ओम प्रकाश साहनी, राजन सिंह, विपिन जायसवाल, संदीप यादव, मुलायम यादव, लालजी जायसवाल इत्यादि लोग मौजूद रहे।

सफाई कर्मचारी संघ चुनाव संपन्न अजीत फिर हुए अध्यक्ष

AddThis Website Tools
Pradeep Kumar Maurya

Share
Published by
Pradeep Kumar Maurya