भगवान भास्कर को अर्ध दे कर लाखो लोगो ने किया अपने व्रत का समापन

Updated: 21/11/2023 at 11:12 AM
IMG-20231120-WA0144

दिवाकर उपाध्याय/सिद्धार्थनगर

आस्था के महापर्व छठ पूजा के अंतिम दिन उगते सूर्य को अर्ध  देने के लिए सिद्धार्थ नगर के विभिन्न हिस्सों में रात के तीन बजे से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई ,जनपद के विभिन्न सम्वाददाताओं के अनुसार बाँसी रानी मोह भक्त घाट राप्ती नदी के तट पर श्रद्धालुओं की भीड़ की शोभा देखते ही बन रही थी इसी तरह डुमरियागंज राप्ती घाट,सिद्धार्थनगर जमुआर घाट, इटवा, बढ़नी, शोहरतगढ़,सोहस, बर्डपुर के सभी घाटो पर श्रद्धालु यहाँ पर उगते सूर्य को अर्ध देने हेतु जल में खडे थे और उनके हाथों में पूजा सामग्री की टोकरी थी ,प्रशासन के लोगों की तरफ से सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे ।वहीं नौगढ़ सम्वाददाता के अनुसार राप्ती नदी के विभिन्न तटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी तथा मंगलगीत गाये जा रहे थे यहां पर भी प्रशासन की ब्यवस्था देखने को मिली ,हमारे डुमरियागंज संवाददाता ने बताया कि पूरे तहसील में विभिन्न स्थानों पर छठ पर्व की छटा देखने को मिली है और जगह जगह पर लोगों ने उगते सूर्य की पूजा की तथा मंगलकामना की ,जनपद में शोहरतगढ़ तहसील, इटवा तहसील के सम्वाददाता के अनुसार भी जगह जगह पर नदियों के किनारे पर लोगों ने उगते सूर्य की उपासना की तथा मंगलकामना की ,कुल मिलाकर जनपद में छठ पर्व पर शाँति का माहौल बना हुआ था और श्रद्धालुओं के द्वारा उगते सूर्य से मंगलमयी कामना की जा रही थी।तो दूसरी तरफ प्रशासन भी अपनी तरफ से मुस्तैद दिखा तथा नदियों के किनारे पर सीमा रेखा का भी निर्माण किया गया था जिससे कोई कहीं गलती से गहरे पानी की तरफ न जाये। और हर जगह कई स्वं सेवी संघटन व कई भक्त भोर से ही लोगो को निःशुल्क चाय,काफी,दूध,हलवा आदि वितरण करते दिखे।हमारे जिले में छठ व्रत एक दशक से मुंबई ,दिल्ली से लोग आ कर सुरु किए आज एक दशक बाद देखते ही बन रहा था मानो हम बिहार आ गए है ।भगवान भास्कर की कृपा ऐसी ही रही तो आस्था की डुबकी लगाने में विहार से भी आगे निकल जायेगा।

First Published on: 21/11/2023 at 11:12 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India