नगरपालिका बरहज के लवरछी के लाल ने किया नाम रौशन
सुरजीत यादव पुत्र चंद्रशेखर यादव ने उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के समीक्षा अधिकारी परीक्षा में पूरे प्रदेश में तृतीय स्थान प्राप्त कर पूरे क्षेत्र का नाम राज्य पटल पर अंकित कर दिया। किसान पुत्र सुरजीत की इस सफलता का श्रेय इनके माता पिता के इनके पढ़ाई के लिए किए गए त्याग के साथ साथ वर्षो से की गई इनके कठिन परिश्रम को जाता है। विदित हो की इन्होंने लखनऊ और इलाहाबाद रहकर अपनी पढ़ाई पूरी की थी और लॉकडाउन के बाद से खेती के काम के साथ साथ घर से ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। उसी क्रम में इन्होंने uppcs की कई मुख्य परीक्षाएं लिखी जिसमे से समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में इन्होंने परचम लहरा दिया। सुरजीत जी ने अपनी सफलता का राज कठिन परिश्रम के साथ धैर्य और आत्मविश्वास को बताया। इनकी इस सफलता पर भाई अजीत यादव , धीरज गुप्ता, आनंद यादव ,राकेश कुमार मध्येशिया , दीपक जायसवाल, आनंद यादव,रामप्रवेश यादव सहित सभी क्षेत्रवासियो ने बधाई दी है।