सम्मान के साथ कैप्टन सृजन पांडे को दी गई अंतिम विदाई

Updated: 13/10/2023 at 6:46 PM
कैप्टन सृजन पांडे

शोहरतगढ़/सिद्धार्थनगर

शोहरतगढ़ तहसील के पड़रिया गांव निवासी भारतीय सेवा के जांबाज कैप्टन 25 वर्षीय सृजन पांडे का मंगलवार की देर रात देहरादून में वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी सृजन पांडे की तैनाती देहरादून में थी गुरुवार को जैसे ही सेना के जवान कैप्टन का पार्थिव शरीर लेकर उनके पैतृक गांव पहुंचे कैप्टन के अंतिम दर्शन के लिए गांव ही नहीं बल्कि जनपद सिद्धार्थ नगर सहित आस- पास के अन्य जनपदों से भी काफी लोग की भीड़ उमड़ पडी़ सेवा के जवानों ने अपने जाबांज कैप्टन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया शोहरतगढ़ के बान गंगा घाट पर पूरे सम्मान के साथ कैप्टन सृजन पांडे का अंतिम संस्कार किया गया.

गुरुवार दोपहर तिरंगे में लिफ्टे कप्तान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचा जहां सेवा के जवानों ने कैप्टन के पिता परमात्मा पांडे को तिरंगा सौंपा माहौल गमगीन हो गया कैप्टन के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े इकलौते पुत्र के सेना में चयनित होने पर बड़े सपने संजोए थी मां रेनू पांडे को ईश्वर ने ऐसा जख्म दिया जो कभी भरने वाला नहीं है बेटे की मौत से उन्हें भारी आघात पहुंचा दिया है वह रो-रो कर बेहोश हो जा रही हैं कैप्टन की बहन सृष्टि , रोती जा रही थी बड़े पिता रामदास पांडे कैप्टन के चचेरे भाई इनकम टैक्स कमिश्नर अतुल पांडे फफक-फफक का रो रहे थे अतुल पांडे और अनूप पांडे भी भाई के आकस्मिक निधन से व्यथित हैं अपने आंसुओं को रोक नहीं पा रहे हैं जिसे देख पूरा जन सैलाब रो पड़ा सेवा के सेना की यूनिट ने कप्तान के पार्थिव शरीर को बान गंगा घाट पर अंतिम सलामी दी.

5000 मीटर की दौड़ में आकाश व सरोज साहनी ने मारी बाजी


First Published on: 13/10/2023 at 6:46 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India