आई.टी.आई मारूताल में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

Updated: 24/11/2023 at 7:59 PM
Legal literacy camp completed in ITI Marutal
दमोह : म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा जारी निर्देशों के तहत प्रिंसिपल जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्रीमती रेणुका कंचन एवं जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव अम्बुज पाण्डेय के मार्गदर्शन में आज आई.टी.आई मारूताल में नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन एवं अन्य कानूनी योजनाओं के लिये साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया, लीगल एड डिफेंस काउंसिल से सुश्री रिचा त्रिपाठी, सुश्री शिवानी पाराशर, सुश्री तुहीना मजूमदार, आई.टी.आई. के शिक्षकगण एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहीं।

जिला विधिक सहायता अधिकारी रजनीश चौरसिया ने छात्र-छात्राओं को नशा उन्मूलन के संबंध में जानकारी देते हुये कहा नशा एक ऐसी बुराई है जो समाज के विभिन्न पहलुओं पर अपना असर डालती है। यह बुरी आदत लोगों को नशीली दवाओं और अन्य मादक पदार्थों की ओर आकर्षित करती है, इसका प्रभाव न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य पर होता है, बल्कि उसके परिवार, समाज और देश के विकास पर भी दुष्प्रभाव पड़ता है। इसलिए नशे से दूर रहकर अपनी प्रगति करना चाहिये। इसके साथ ही एसिड अटैक पीड़ितों को विधिक सहायता योजना, मूल कर्तव्य, बाल विवाह, दहेज प्रतिषेध अधिनियम, अपराध पीड़ित प्रतिकर योजना, विधिक सेवा हेल्पलाईन 15100 एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार व्यक्त एस.ओ.के. सोनी द्वारा किया गया।

तेज रफ्तार का भेट चढ़ा एक नवयुवक
First Published on: 24/11/2023 at 7:59 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India