उत्तर प्रदेश

चारे दाने की आड़ में शराब की तस्करी, 3 गिरफ्तार

देवरिया / सुरौली | सरौली पुलिस को मुखेड़ द्वारा एक गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोग एक पिकअप वाहन चारे दाने के के बीच शराब छुपा कर बिहार ले जा रहे हैं सूचना के आधार पर पुलिस ने ग्राम कोल्हुआ के पास नाकाबंदी कर रखी थी | शुक्रवार को ग्राम कोल्हुआ के पास बिना नम्बर प्लेट की पिकप वाहन में पशुओं के चारे व दानों के बीच में छिपाकर बिहार ले जाने की फिराक में रखी गयी 85 पेटी ऑफिसर च्वाईस अंग्रेजी शराब को सुरौली पुलिस ने नाकेबंदी कर पकड़ लिया | 

फ्रॉड कॉल कर करके झांसा देने वाले व्यक्तियों पर दर्ज हुई एफआईआर

जिस पर पुलिस ने तीनो आरोपियों रामजी सिंह उर्फ मंटू ,अरविन्द प्रताप सिंह उर्फ सुन्दरम उर्फ मन्टेहू, व उदय प्रताप सिंह उर्फ सत्यम सिंह निवासी कोल्हुआ थाना सुरौली जनपद देवरिया को गिरफ्तार कर शराब जब्त कर ली। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अनिल कुमार,उ0नि0 मिथिलेश,कां0 दीपक मौर्या,कां0 राहुल कुमार, सोनू कुमार,कमलजीत कुमार थाना सुरौली जनपद देवरिया सहित अन्य मौजूद थे।

AddThis Website Tools
The face of Deoria Tfoi

Share
Published by
The face of Deoria Tfoi