बरहज, देवरिया। बरहज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी ग्राम परसिया तिवारी में सोनावे मंदिर पर विशाल भगवती जागरण का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दीपक कुमार मिश्रा उर्फ शाका बाबा विधायक बरहज कार्यक्रम अध्यक्ष आश्रम पीठाधीश्वर आञ्जनेय दास जी महाराज का सोनावे भगवती के जागरण कार्यक्रम में आयोजक धीरेंद्र तिवारी अष्टभुजा तिवारी द्वारा माल्या अर्पण कर एवं चुनरी देकर सम्मानित किया साथ ही मंच पर आए हुए कलाकार पवन परदेसी अंतरराष्ट्रीय भजन गायक नंदू मिश्रा का फूलमाला एवं चुनरी से सम्मान किया कार्यक्रम के प्रारंभ में पवन परदेसी द्वारा माता रानी के सुंदर भजन प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया वहीं वहीं अंतर्राष्ट्रीय भजन गायक नंदू मिश्रा ने अपनी गीतों से समा बांध दिया कार्यक्रम रात्रि 9:00 बजे से प्रारंभ होकर सुबह के 5:00 तक चलता रहा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि मां भगवती के स्थान पर मैं पहली बार आया हूं आप सभी से निवेदन है कि माता रानी के मंदिर के जमीन के कागजात उपलब्ध कारावे मैं इस मंदिर के विकास के लिए दो करोड रुपए देने का वादा करता हूं जिस पर क्षेत्रीय जनमानस मुख्य अतिथि का तालियों की गड़गड़ाहट के बीच जोरदार स्वागत किया इस घोषणा से क्षेत्र की जनता झूम उठी।
कार्यक्रम में ग्राम प्रधान नीतू तिवारी ,बिन्नू तिवारी, विवेक सिंह, पद्माकर मिश्र,प्रहलाद गुप्ता,मुन्ना सिंह, मनोज सिंह ,सतीश यादव ,अजय बहुगुणा, सर्वेश दीक्षित अभयानंद रमेश तिवारी अनजान, रामनिवास उपाध्याय, देवेश सिंह ,देवेश तिवारी ,जयप्रकाश तिवारी मुरारी मिश्र ,निशिकांत दीक्षित, मदन मोहन तिवारी, पंडित विनय मिश्र, अनमोल मिश्र, मुरारी ,अग्रवाल प्रदीप जायसवाल एवं थाना बरहज के प्रभारी जितेंद्र सिंह उप निरीक्षक करुणेश राय ,एस एन राय ,सदानंद यादव, शेषनाथ कनौजिया, कांस्टेबल अजय यादव, आशीष यादव, एवं क्षेत्र की सम्मानित जनता हजारों की संख्या में उपस्थित होकर जागरण का आनंद लिया प्रशासन का कार्य सराहनीय रहा।