मनरेगा में लूट की मची लूट !

Updated: 08/10/2023 at 7:21 PM
1000431760

डुमरियागंज/सिद्धार्थनगर

मनरेगा में लूट की मची छूट. रोजगार सेवक लगा रहे हैं श्रमिकों की फर्जी हाजिरी जिम्मेदारों के नाक के नीचे किया जा रहा है भ्रष्टाचार

भनवापुर विकास खंड अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में चल रहे मनरेगा कार्यों को लेकर हमेशा मीडिया की सुर्खियों में बना रहता है, ताजा मामला ग्राम पंचायत मधुकर पुर चौबे का है जहाँ ग्राम पंचायत के बिजली डीहा चौबे में आई डी सं0 – 3151003100/ LD/958486255824323506 द्वारा गौशाला पर मिट्टी पटाई का कार्य चल रहा है कार्य में 92 श्रमिकों का मास्टर रोल भरा जा रहा है परन्तु पड़ताल में दूर-दूर तक कहीं एक भी श्रमिक नहीं पाये गये. यहाँ 01-परियोजना पर गौशाला में मिट्टी पटाई का कार्य मनरेगा योजना के अन्तर्गत सिर्फ कागजों में चल रहा है, ग्राम पंचायत मधुकर पुर चौबे में ही 92 श्रमिकों का फर्जी मास्टर रोल भरा जा रहा है सचिव ग्राम पंचायत मधुकर पुर चौबे रणविजय यादव को फोन करने पर उन्होंने बताया कि मैं अस्पताल में हूँ यहाँ मनरेगा कार्य सिर्फ कागजों में ही चल रहा है.

जबकि ग्राम पंचायत मधुकर पुर चौबे में लगभग तीन-सवा तीन बजे खंड विकास अधिकारी भनवापुर आलोक दत्त उपाध्याय ने भी गौशाला का निरीक्षण किया था जिसमें 92 श्रमिकों का फर्जी मास्टर भरा जा रहा है उन्होंने भी बताया कि हमने भी मनरेगा द्वारा कोई कार्य होते हुए कहीं नहीं देखा सुदर्शन न्यूज की टीम भी शाम 03:30 से 06 बजे तक थी उपरोक्त परियोजना/ कार्य स्थल पर कहीं कोई कार्य नहीं पाया गया था। जबकि मास्टर रोल में 01कार्य अंकित है
इस कार्य पर 92 श्रमिकों का मास्टर रोल भरा जा रहा है.यह कार्य सिर्फ कागजों में ही चल रहा है। ग्राम पंचायत मधुकर पुर चौबे में 230 ×92 = 21160( इक्कीस हजार एक सौ साठ)रूपये सरकारी धन का यहाँ 01 ग्राम पंचायत का 01 दिन में दुरूपयोग किया जा रहा धन है. ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत मधुकर पुर चौबे में मनरेगा द्वारा कहीं कोई कार्य नहीं चल रहा है फर्जी मास्टर रोल भरकर पैसा निकाल लिया जाता है आगे बताया गया कि एक बार में 14 दिन का मास्टर रोल निकलता है इस तरह से 230×92=21160 रुपये एक दिन का है और 21160×14=296240 (दो लाख छियानबे हजार दो सौ चालिस) रूपये का दुरूपयोग किया जा रहा है इस समय ऐसे में आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं कि शासकीय धन का किस तरह से दुरूपयोग किया जा रहा है, आखिर किससे इशारे पर इतना बड़ा भ्रष्टाचार किया जा रहा है जबकि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार मुक्त करने की दावा करती है. मधुकरपुर चौबे सहित अधिकतर ग्राम पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा अगर जमीनी स्तर पर इसकी पड़ताल कर ली जाए तो भ्रष्टाचार के कलाई परत दर परत खुलकर सामने आने लगेगी.

जो लोग गांव में कभी कार्यस्थल पर नहीं जाते उनके नाम पर भी हाजिरी लगा दी जाती है ग्राम पंचायत में नियुक्त रोजगार सेवक द्वारा फर्जी हाजिरी लगा दिया जाता है तकनीकी सहायक द्वारा फर्जी एम.बी .कर दिया जाता है और मजदूरों के खाते में पैसा भिजवाकर निकलवा लिया जाता है और उनको 500 से 600 रूपये पकड़ा दिया जाता है सबसे बड़ी बात यह है कि फर्जी मनरेगा योजना में हो रहे कार्य स्थल पर शुरू होने और समाप्त होने व परियोजना पर ब्यय किये गए धन के कहीं कोई साइन बोर्ड भी नहीं लगा है जिससे यह पता नहीं हो पता कि इस परियोजना पर कितने दिन, कितने श्रमिक, कार्य किये और कितना रुपया का भुगतान हुआ इस योजना में सरकारी धन का खूब बंदर बांट हो रहा है. मनरेगा योजना में हो रहे भ्रष्टाचार के जिम्मेदार, इसमें रोजगार सेवक की जिम्मेदारी होती है कि वह एन.एम.एम एस. द्वारा फर्जी हाजिरी लगाते हैं उसके बाद तकनीकी सहायक की जिम्मेदारी होती है कि वह फर्जी एम. बी .कर देते हैं और प्रधान व सचिव की भी इसमें महत्वपूर्ण भूमिका होती है जिससे पैसा स्वीकृत होकर श्रमिकों के खाते में पहुंच जाता है. मनरेगा योजना में घोटाले बाजों के जड़े गहरी व मजबूत हैं घोटाले बाजों की जड़े इतनी मजबूत है कि किसी भी ग्रामीण में इतनी हिम्मत नहीं होती की खुलकर इसका विरोध कर सके अगर किसी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई तो उस को हर तरह से इतना प्रताड़ित व पीड़ित कर दिया जाता है कि वह थक हार कर घर पर बैठ जाता है.

  • ग्रामीणों ने बताया कि इस समय मनरेगा द्वारा कहीं कोई भी कार्य नहीं चल रहा है ग्रामीणों ने जांच कर
  • दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने , व फर्जी मनरेगा मजदूरों की हाजिरी को शून्य कराने का मांग किया

इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए ज्यादा जानकारी के लिए मुख्य विकास अधिकारी को फोन करने पर मुख्य विकास अधिकारी जायंत कुमार ने बताया कि हम आपके द्वारा बताये गये ग्राम पंचायत का स्थलीय जांच व निरीक्षण करायेंगे ग्रामीणों व श्रमिकों के व्यान के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करेंगे हम दोषियों/भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने में पीछे नहीं हटते ।

यक्ष प्रश्न : भ्रष्टाचार देश को दीमक की तरह खोखला कर रहा है.देश की जन्ता के पैसों पर अपनी शौक पूरा करने वाले काले बिषधर की तरह उस धन पर कुण्डली मारकर बैठने वाले जो भ्रष्टाचार की भट्टी पर अपनी-अपनी रोटियां सेंक रहे हैं वो सभी सलाखों के पीछे कब जायेंगे?


ब्रेकिंग देवरिया : 6 लोगो की हत्या का मामला, नवनाथ मिश्र को किया गिरफ्तार

व्यक्ति ने बरहजिया ट्रेन के सामने कूद कर की आत्महत्या
First Published on: 08/10/2023 at 7:21 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India