द फेस ऑफ इंडिया/बसन्त कुमार मिश्र/* *बरहज/देवरिया
बरहज। कपरवार स्थित रामलीला मैदान में गांव के बीच पात्रों द्वारा रामलीला किया जाता है। बुधवार को रामलीला में प्रभु श्री राम ने रावण का वध कर अयोध्या पहुंचते हैं।
वहीं वैदिक मंत्रो के बीच उनका राज्याभिषेक किया गया जबकि राम भरत मिलाप की लीला देख सभी ग्रामवासी की आंखें खुशी से भर गई वही लोग भाई की प्रशंसा करते करते नहीं थक रहे।
रामलीला में सर्वप्रथम प्रभु रामचंद्र की सुंदर झांकी की आरती उतारी गई उसके बाद राम और रावण में भयंकर युद्ध हुआ भगवान श्री राम बाढ़ के बाढ़ बांसवाड़ा मारते लेकिन रावण मरता और तूने जीवित हो जाता यह देख भीषण ने जाकर राम को रावण की नाभि में अमृत के घड़े का राज बताया उसके बाद प्रभु श्री राम ने रावण की नाभि में अग्निबाण का प्रहार कर रावण का वध करते है।
- Advertisement -
जिससे रावण के जमीन गिरते ही जय श्रीराम के जयघोष से पुरा रामलीला मैदान व कपरवार चौराहा गूंज उठा।धर्म और अधर्म के इस युद्ध जमीन गिरा अपने भाई रावण को मृत देख विभीषण अपने आप रोक नही पाते है,तथा विलाप करने लगते है। इस मौके पर गंगा पांडेय,इष्टदेव पांडेय, सच्चिदानंद तिवारी,सुलभ तिवारी,राधारमण तिवारी,जय नारायण मिश्र,रविंद्र दुबे, जगदीश दुबे,दुना तिवारी,रमायन गुप्ता,हनुमान गुप्ता,ओम प्रकाश मद्देशिया,आदि दर्शक उपस्थित रहे।