संवाददाता राकेश शर्मा
लखनऊ। “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 19-4- 2022 मंगलवार को समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सी.आर. सी.)- लखनऊ (दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार) के द्वारा संस्थान के पुनर्वास एवं छात्रावास भवन में योगाभ्यास, महत्व एवं लाभ से सम्बन्धित कार्यक्रम का आयोजन किया गया,
जिसमे केंद्र के समस्त अधिकारी, पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा विशेष शिक्षा में अध्ययनरत छात्र/ छात्राओं ने पूर्ण ऊर्ज़ा एवं मनोयोग से प्रतिभाग किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक रमेश पांडेय ने कहा कि योग सुखद जीवन तथा उन्नत मानसिक स्वास्थ्य हेतु अत्यंत आवश्यक है और इस अवसर पर आयुष मंत्रालय की यह पहल अत्यंत ही लाभप्रद तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की महत्ता को सम्पूर्ण देश एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार करने हेतु प्रेरणा पुंज होगी। आज के इस महत्वपूर्ण दिवस पर भारत के भिन्न भिन्न स्थानो, संस्थानो में यह आयोजन भव्य रूप से किया जा रहा है। इसी कड़ी मे सी. आर. सी- लखनऊ भी 250 से अधिक प्रतिभागियों के साथ पूरे हर्षोल्लास से प्रतिभाग कर रहा है। कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में श्रीमती मोनिका कूल उपस्थित रहीं।
Discussion about this post