उत्तर प्रदेश

महात्मा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गयी

बरहज। देवरिया बरहज बाबा राघव दास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज में आज गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गयी और एक गोष्ठी का आयोजन किया गया इसके पूर्व राष्टीय सेवा योजना इकाई द्वारा महाविद्यालय परिसर की सफ़ाई करके गांधी जी को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी जैसा कि स्वच्छता ही सेवा का यह पखवाड़ा 15 सितंबर से अक्टूबर तक चलाया गया है इसमें शपथ समारोह,निबंध प्रतियोगिता,पोस्टर प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.

पोस्टर प्रतियोगिता में अंजलि गुप्ता,तनु पांडे,गरिमा पांडे कंचन राज्यभर और ज्योति ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन प्रारंभ से हुआ। गोष्ठी की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर शंभू नाथ तिवारी ने किया और कहा कि गांधी जी आज भी प्रासंगिक है, उनके विचारों को अपनाना चाहिए और व्यावहार में भी लाना चाहिए हम सभी को स्वच्छता की शुरुआत स्वयं से करनी चाहिए मन वाणी और कर्म से किसी का अहित नहीं करना चाहिए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ अजय कुमार मिश्र ने स्वतंत्रता आंदोलन में गांधी जी की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला और बताया कि सत्य और अहिंसा के पुजारी ने इन दोनों हथियारों से देश को आजाद कराया!

डॉ आभा मिश्रा,डॉ अजय बहादुर,प्रभु कुमार डॉ अविकल शर्मा ,डॉ विनीत कुमार पांडेय ने भी संबोधित किया!कार्यक्रम का संचालन अरविंद कुमार पांडेय (राजनीति विज्ञानविभाग) ने किया । इस कार्यक्रम में रविंद्र मिश्र ,विनय मिश्र, मनीष श्रीवास्तव ,आनंद मिश्र, के अलावा अब्दुल कयूम ,प्रदीप, रंजन, वीरू राजभर ,सोमनाथ, रोशनी, आशिका, स्नेहा, श्रेया, मुस्कान ,सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Basant Mishra