सिद्धार्थ नगर-* उत्तर प्रदेश शासन सहकारिता विभाग द्वारा संचालित प्रदेश में पहली बार *सहकारिता विभाग की ओर से चलाई जा रही “सहकार से समृद्धि योजना” के तहत बी पैक्स सदस्यता अभियान में जनपद सिद्धार्थ नगर पूरे बस्ती मंडल में प्रथम स्थान पर रहा तथा निर्धारित लक्ष्य 34720 सदस्यों के सापेक्ष जनपद के सभी 14 विकास खंडों में 124 साधन सहकारी समितियां पर 36013 सदस्य बनाए गए जो कि लक्ष्य से कहीं अधिक रहा यहां 103.72% रहा यह जानकारी जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुंवर विक्रम सिंह ने सहकारी बैंक के जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में दिया.
अध्यक्ष कुंवर विक्रम सिंह ने कहा की सदस्यता अभियान 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलाया गया जिसमें लक्ष्य से कहीं अधिक सदस्य बनकर हमारा जनपद बस्ती मंडल में प्रथम स्थान पर रहा. जबकि बस्ती जनपद मे 32480 सदस्यों के सापेक्ष 28135 सदस्य बनाकर दूसरे स्थान पर तथा जनपद सन्त कबीर नगर 23240 सदस्यों के सापेक्ष 16499 सदस्य बनाकर तीसरे स्थान पर रहा ‘जनपद सिद्धार्थ नगर में सदस्यता अभियान से एक करोड़ से अधिक अंश जमा पूंजी (10763312.00)रुपए प्राप्त हुआ सबसे अधिक 1062 सदस्य बनाकर पथरा बाजार समिति अपने जनपद में टाप पर रहा,पटखौली (जोगिया) 500 सदस्य बनाकर जनपद में दूसरे स्थान पर रहा एवं कोटिया गडो़री 430 सदस्य बना कर तीसरे स्थान पर रहा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष कुंवर विक्रम सिंह ने बताया कि लगभग 20 वर्षों से जिला सहकारी बैंक लिमिटेड की व्यावसायिक गतिविधियां एकदम बंद हो गई थी जिसके कारण इस विषम परिस्थिति में सदस्य बनाना किसी चुनौती से काम नहीं था फिर भी इस विषम परिस्थितियों में भी विभागीय अधिकारियों बी पैक्स के कर्मचारी एवं बैंकों से जुड़े हुए स्टाफ के अथक प्रयास और परिश्रम से ही यह कार्य संभव हो पाया है उन्होंने बताया कि *अब साधन सहकारी समिति लिमिटेड के नाम एवं उद्देश्यों में परिवर्तन कर उन्हें बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति (बी पैक्स )कर दिया गया है.
अब सहकारिता आंदोलन तीव्र गति पकड़ रहा है इसमें समितियां के माध्यम से जन औषधि केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर ,एलपीजी गैस एजेंसी, स्थापित किए जाएंगे उन्होंने आगे बताया कि अब तक दो समितियां का पेट्रोल पंप के लिए एम0ओ0यू 0 किया जा चुका है इस मौके पर आनंद प्रकाश श्रीवास्तव ,अवधेश कुमार श्रीवास्तव उर्फ पप्पू ,आशीष शुक्ला डायरेक्टर जिला सहकारी बैंक लिमिटेड सिद्धार्थ नगर आदि की उपस्थिति रही.
सहकार से समृद्धि योजना के अंतर्गत जनपद में कार्यरत सहकारी समितियां में हो रहा है बड़ा परिवर्तन
पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने 6 थानाध्यक्षो के कार्य क्षेत्र में किया फेर बदल