उत्तर प्रदेश

भागवत कथा श्रवण मात्र से मिल जाती है मनुष्य को मुक्ति

भाटपार रानी,देवरिया। भाटपार रानी विकास खंड के ग्राम अजोरिया में चल रहे नौ दिवसीय शतचंडी महायज्ञ के दूसरे दिन सोमवार को श्रीमद् भागवत कथा का आरंभ हुआ । कथा वाचक व्यास रंजन जी महाराज ने श्रोताओं को कथा का रसपान कराते हुए श्रीमद्भागवत कथा के महत्व को उदाहरण सहित विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का सच्चे मन और श्रद्धा से श्रवण करने मात्र से ही मनुष्य को जीवन से मुक्ति मिल जाती है। उन्होंने परीक्षित महाराज, गड़िका आदि का प्रसंग सहित वर्णन कर श्रोताओं को भक्ति रस में डूबा दिया था। इस दौरान यज्ञ आयोजक मंडल के सदस्य रामचंद्र पांडेय, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, मुकेश यादव, मुकेश गुप्ता ,सुनील गुप्ता, बिरजानंद कुशवाहा, अखिलेश यादव ,उमेश पासवान, भवानी यादव पूर्व प्रधान आदि मौजूद रहे।

PUNIT KUMAR PANDEY

Share
Published by
PUNIT KUMAR PANDEY