शहनेयाज़ अहमद
मडियाहू ,जौनपुर। स्थानीय नगर के श्री राम जानकी मंदिर में अखंड सौभाग्यवती होने की कामना के साथ सुहागिन महिलाओं ने रविवार को हरतालिका तीज पर निर्धन व्रत किया
सोमवार महिलाओं ने व्रत रखा, शाम को सोलह सिंगार कर भगवान शिव और माता पार्वती की आस्था और विश्वास के साथ पूजा की इस दौरान पति के दीर्घायु होने और सुख समृद्धि की कामना की महिलाएं अपने पद के दीर्घायु अखंड सौभाग्य की कामना के साथ कठिन निर्जल व्रत धारण करती है.
इस दौरान रति महिलाओं ने साड़ी और सिंगर के वस्तुओं तथा द्रव्य का दान किया और पति के दीर्घायु के साथ सुख सौभाग्य की कामना की. वही मंगलवार की सुबह महिलाओं ने शिव पार्वती की कथा सुनी बड़ी संख्या महिलाओं ने घर में ही पूजा पाठ कर कथा सनी मंदिर के आसपास पुलिस की व्यापक व्यवस्था रही श्री राम जानकी मंदिर के के अध्यक्ष श्री रामचंद्र जायसवाल, अनिल उमरवैश्य, मनोज चौरसिया, रमेश केशरी, सहित मंदिर के तमाम पदाधिकारीमहिलाओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो बराबर चक्रमण करते नजर आ रहे थे.
Hartalika Teej 2023 : हरियाली तीज 18 या 19 को मनाई जाएगी ? जानें सही तारीख