विकास भवन में आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिकाओं की हुई बैठक

Updated: 25/09/2023 at 1:27 PM
IMG-20230924-WA0203

 

*चुनाव के समय बड़े-बड़े वादे :नीरज पांडे*

*लंबित और जायज मांगे पूरी करे सरकार: गीतांजलि मौर्य*

देवरिया जिले में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 24 सितंबर 2023 को विकास भवन परिषर देवरिया में आंगनबाड़ी कर्मचारी व सहायिका एसोसिएशन के बैनर तले बैठक संपन्न हुई।
श्रीमती नीरज पांडे जिला अध्यक्ष इस कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता तथा संचालन सुनीता यादव जिला मंत्री ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गीतांजलि मौर्य उपस्थिति रही।

श्रीमती गीतांजलि मौर्य ने कहा कि अपनी लंबित व जायज मांगों को लेकर अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी समिति के निर्देश पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की विभिन्न मांगों को लेकर दिनांक 4.10.2023 को जंतर मंतर नई दिल्ली में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिसमें राष्ट्रीय कार्य समिति के सर्वसम्मति से मुझे उत्तर प्रदेश की ओर से संयोजक नियुक्त किया गया है। श्रीमती गीतांजलि मौर्य ने अपने संबोधन में कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरकार के कर्मचारियों की भांति नियुक्ति की जाती हैं,और सरकार के संस्थाओं/ योजनाओं पर ही कार्य करती हैं। उनसे कार्य करने वाले भी सरकारी कर्मचारी और अधिकारी होते हैं किंतु आज भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मानदेय सेवा कर्मी है। जबकि भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने अप्रैल 2022 में निर्देश दिया था कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी की तरह नियुक्ति दी जाती है। सरकारी योजनाओं पर काम करती हैं। इसलिए इन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाना चाहिए । रिटायरमेंट के बाद पेंशन और ग्रेच्युटी का लाभ सहित समस्त सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाना चाहिए । एक वर्ष से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी सरकार उस सर्वोच्च न्यायालय के फैसले पर कोई अमल नहीं किया। जिसकी वजह से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो में भारी आक्रोश है। दिनांक 4 अक्टूबर 2023 को दिल्ली के जंतर मंतर पर पूरे भारत की 26 लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एवं सहायिकाएं पहुंचकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपनी लंबित मांगों का ज्ञापन भारत सरकार को सौंपेंगी। अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी कृति समिति की संयोजक होने के नाते देवरिया जिले के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका बहनों से अपील किया की भारी से भारी संख्या में दिल्ली के जंतर मंतर पर पहुंचकर 4 अक्टूबर के धरने को सफल बनाएं।
श्रीमती नीरज पांडे जिला अध्यक्ष ने भी सभा को संबोधित किया और कहा कि सरकार चुनाव के समय में बड़े-बड़े वादे करती है लेकिन जब कुर्सी और सत्ता मिल जाता है तो किए हुए वादे भूल जाती है अतः समय से पहले सरकार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लंबित मांगों पर ध्यान देते हुए मांगों को पूरा करने का कार्य करें वरना आने वाले चुनाव में भारी नुकसान सहना पड़ सकता है। श्रीमती नीरज पांडे ने यह भी कहा कि देवरिया जनपद की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका बहने 4 अक्टूबर को होने वाले दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने में प्रतिभा करेंगी।सभा को जिला उपाध्यक्ष सुनीता यादव, जिला मंत्री हुस्न तारा तथा जिला संगठन मंत्री मनोरमा सिंह ने भी संबोधित किया। मीटिंग में हजारों की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री तथा सहायिका उपस्थिति रही।

First Published on: 25/09/2023 at 1:27 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India