खेल से जुड़ी परियोजनाओं को जल्द करें पूरा
देवरिया । जिला खेलकूद प्रोत्साहन समिति एवं युवा कार्यक्रमों हेतु जिला सलाहकार समिति की बैठक आज गूगल मीट के माध्यम से मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने लंबित परियोजनाओं को शीघ्र पूरा करने और खेलकूद की गतिविधियों को बढ़ावा देने का निर्देश दिया। उन्होंने जनपद में तीरंदाजी अकादमी और स्टेडियम बनाने हेतु भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी ने जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष को वॉलीबॉल की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक का दौरान नेहरू युवा विकास केंद्र के जिला युवा अधिकारी विकास तिवारी ने अपने केंद्र की गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संचारी रोगों की रोकथाम और कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक करने में राष्ट्रीय युवा केंद्र के स्वयंसेवक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 25 सितंबर को मेगा फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन पूरे देश में किया जाएगा जनपद देवरिया में भी इसकी तैयारी पूरी है।
समीक्षा बैठक में क्रीड़ा अधिकारी के के पांडेय, बीएसए संतोष राय, परियोजना निदेशक डीआरडीए सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं खेल पदाधिकारी मौजूद थे।
Discussion about this post