मेरी माटी मेरा देश एवं तिरंगा यात्रा को हरि झंडी दिखा रवाना किए तहसीलदार अश्वनी कुमार बेसिक शिक्षा परिषद के बच्चों को मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत तिरंगा यात्रा को तहसील से तहसीलदार ने हरि झंडी दिखा कर रवाना किया साथ में नायब तहसीलदार प्रदीप मौर्या नगर क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी विजय पाल नारायण त्रिपाठी एवं बरहज ग्रामीण के नवनीत चौबे जी तिरंगा यात्रा को रवाना किए तिरंगा यात्रा में बच्चों की मनोहारी प्रस्तुति से सभी आश्चर्यचकित थे
बच्चों द्वारा भारत माता,एवं भगत सिंह राजगुरु चंद्र शेखर आजाद बन रैली की शोभा बढ़ा रहे थे. सैकड़ों की संख्या में बच्चे प्राथमिक विद्यालय जय नगर no-2 से होते हुए अटल तिराहे तक गया. रैली में मुख्य रूप से आदित्य नारायण गुप्ता, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नगर अध्यक्ष एवं प्राथमिक विद्यालय जय नगर no-2 के प्रधानाध्यापक जय नारायण त्रिपाठी प्रिंस, आशुतोष कुमार शर्मा,प्रमोद कुमार मिश्र,राकेश कुमार श्रीवास्तव, रत्नेश मणि त्रिपाठी , कुंदन मिश्र,जैकी, प्रदीप कुमार,योगेश सिंह,बृजेश सोनकर,देवी शरण सोनकर, मोहन विश्वकर्मा,योगेश चौहान, एवं शिक्षा निकेतन स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं स्टाफ, बिक्की पाठक,सौरभ, ममता विश्वकर्मा,सुमन गुप्ता,निर्जला देवी,उर्मिला चौरसिया, आशा यादव,अर्चना त्रिपाठी,मंजू देवी सुजाता सिंह,ज्योति मिश्र,प्रियंका देवी सभी शिक्षा मित्र एवं अनुदेश उपस्थित रहे सैकड़ों अभिभावक उपस्थित थे. वहीं जय नगर no-2 पर झंडा रोहन विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय नारायण त्रिपाठी प्रिंस ने किया.