मेरा माटी मेरे देश कार्यक्रम का आयोजन

Updated: 11/08/2023 at 7:37 PM
मेरा माटी मेरे देश

विकास भवन परिसर से बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ’’हर घर तिरंगा’’ एवं ’’मेरी माटी मेरा देश’’ कार्यक्रम की तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विकास भवन परिसर में प्रातः 9ः30 बजे जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह का अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कांत राय, उपायुक्त श्रम एवं रोजगाार, जिला परियोजना अधिकारी, परियोजना निदेशक ग्रामीण विकास, खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड देवरिया सदर की उपस्थिति में हुआ।

जिलाधिकारी ने ’’मेरी माटी मेरा देश’’ के अन्तर्गत स्थापित किये गये अमृत कलश एवं रंगोली का निरीक्षण किया। तिरंगा रैली के पूर्व विकास भवन परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने बच्चों को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के महत्व के विषय में बताया तथा कहा कि बच्चे अपने देश के शहीदों, प्रतीकों एवं धरोहरों का सम्मान करें तथा उसके प्रति सभी को जागरूक करें। इसी कार्यक्रम में प्रा0वि0 चाॅदपुर के बच्चों के द्वारा अमर शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी की जीवन गाथा लघु नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इस कार्यक्रम में परिषदीय विद्यालय स्वामी विवेकानन्द राघव नगर, उच्च प्रा0वि0 संजय गाॅधी भटवलिया, गाॅधी विद्यालय नगर पालिका, उ0प्रा0वि0 सब्जी मण्डी, उ0प्रा0वि0 महाराणा प्रताप, उ0प्रा0वि0 सुभाष, उ0प्रा0वि0 देवरिया सदर, उ0प्रा0वि0 नेहरू, उ0प्रा0वि0 मुकुन्दपुर, उ0प्रा0वि0 रघवापुर, उ0प्रा0वि0 मूड़ाडीह, उ0प्रा0वि0 पगरा, उ0प्रा0वि0 बड़हरा, उ0प्रा0वि0 सोंदा, उ0प्रा0वि0 कठिनईया, उ0प्रा0वि0 देवपुर, उ0प्रा0वि0 बड़हरा, उ0प्रा0वि0 तिलई बेलवां तथा इशारा पब्लिक स्कूल राघव नगर, बेगम रहमत नूरी गल्र्स स्कूल, देवरिया पब्लिक स्कूल, संत पुष्पा स्कूल, अन्जुमन इस्लामिया स्कूल, नवज्योजि पब्लिक स्कूल एवं जोनिया पब्लिक स्कूल के बच्चों व शिक्षकों द्वारा तिरंगा लेकर रैली में प्रतिभाग किया गया।

कार्यक्रम मे उ0प्रा0वि0 सुभाष रामगुलाम टोला एवं प्रा0वि0 बैरौना के बच्चों के द्वारा अमर शहीदों की झाॅकी निकाली गयी। यह झाॅकी एक रथ के माध्यम से रैली के मार्ग पर आगे-आगे चलती रही। आज के आयोजित होने वाले तिरंगा रैली में संविलियन विद्यालय सूर्यपुरा बैतालपुर के छात्रों द्वारा बैंड -वादन का प्रदर्शन किया गया, तथा संविलियन विद्यालय बेलवाॅ, देसही देवरिया के छात्रों द्वारा पी0टी0 प्रदर्शन एवं तरह-तरह का करतब दिखाया गया। उक्त पी0टी0 प्रदर्शन की जिलाधिकारी महोदय द्वारा सराहना की गयी।
तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा रवाना किया गया, रैली के साथ पूरे समय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रतिभाग करते हुए शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी स्मारक पर पहुंचे जहाॅ छात्र-छात्राओं को मिष्ठान वितरण किया गया। इस रैली में सभी विकास खण्डों से खण्ड शिक्षा अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सभी जिला समन्वयक उपस्थित रहे।

First Published on: 11/08/2023 at 7:37 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India