भागलपुर /देवरिया। भागलपुर के प्राथमिक विद्यालय नंबर एक में मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम किया गया। जिसमें देश की एकता और अखंडता तथा संस्कृति को उजागर करते हुए पंच प्रण लिया गया। मेरी माटी मेरा देश
कार्यक्रम में भारत को एक विकसित देश बनाने, गुलामी की मानसिकता को खत्म करने, हमारी समृद्धि विरासत पर गर्व करने, एकता एवं एकजुटता बनाए रखने, नागरिक के रूप में कर्तव्यों को पूरा करने और देश की रक्षा करने वालों का सम्मान करने पर ध्यान केंद्रित करते हुए पंच प्रण का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मालती जयमंगला ,राजेश यादव , प्रीति सिंह, विजय यादव, कृष्ण मुरारी (प्रधानाचार्य) आंगनबाड़ी की अनेक कार्यकत्री अध्यापक व बच्चे उपस्थित रहे संकल्प के बाद बच्चों में विशेष भोजन में हलवा वितरण किया गया।