पेट्रोल पंपों पर घटतौली के शिकार हो रहे ग्राहक
क्षमता 50 की भर दिया 51 लीटर तेल
- Advertisement -
मां मनोकामना फीलिंग स्टेशन सोनूघाट के कर्मियों का कमाल
देवरिया : पेट्रोल पंपों पर आए दिन कम तेल नापने की शिकायत मिलती रहती है। ऐसा ही एक वाकया देवरिया जिले के सोनूघाट चौराहे पर स्थित एक पेट्रोल पंप का है। जहां पंप कर्मियों ने कार में उसकी टंकी के लिए निर्धारित क्षमता से भी अधिक डीजल भरना दिखा पैसा वसूल लिया। विरोध करने पर ग्राहक के साथ पंपकर्मियों ने बहश कर जो चाहे कर लेने की धमकी तक दे डाली।
तीन दिन पूर्व 28 नवंबर की सायं सवा सात बजे भटनी बाजार निवासी संतोष मिश्रा ने सोनूघाट स्थित मां मनोकामना फीलिंग स्टेशन अपनी कार क्रेटा नंबर CH01CK8929 से पहुंचे और कर्मी से कार में डीजल डालने को कहा। जब डीजल पड़ने लगा तो पंप कर्मचारी ने पचास लीटर की क्षमता रखने वाले कार में इक्यावन लीटर डीजल डाल दिया। क्षमता से अधिक तेल कैसे टंकी में पड़ जाने की बात मिश्रा ने तेल नाप रहे वर्कर से की। इस पर वह कहा सुनी करने लगा। तब मिश्रा ने पंप मैनेजर के केबिन में जाकर इस बात की शिकायत दर्ज कराई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई और उनसे 50.87 लीटर डीजल का 4555 रूपए की रसीद देते हुए उनसे पैसा वसूल लिया गया।
जब इस संदर्भ में पंप धारक से उनके मोबाइल नंबर 9415213618 पर बात की गई तो उनके पुत्र अंकित गुप्ता ने कहा कि कोई घटतौली नहीं की गई है। आरोप बेबुनियाद है। उनको रसीद दी गई है। लेकिन सवाल यह है कि 50 लीटर की टंकी वाली क्रेटा कार में पहले से भी कुछ तेल मौजूद था और फिर पचास लीटर से अधिक तेल उसमें कैसे भरा गया। यह सवाल तो खड़ा ही होता है।