उत्तर प्रदेश

प्रेस क्लब मोहम्मदी की मासिक बैठक पालिका सभागार में हुई संपन्न

  • प्रेस क्लब मोहम्मदी की मासिक बैठक पालिका सभागार में हुई संपन्न
  • तीन बैठकों में लगातार न आने पर 3 सदस्यों को ग्रुप से बाहर किया गया

मोहम्मदी खीरी प्रेस क्लब मोहम्मदी की मासिक बैठक वरिष्ठ पत्रकार विमल सिंह की अध्यक्षता में वातानुकूलित सभागार नगर पालिका परिषद में संपन्न हुई।संगठन विस्तार के लिए हुआ विचार-विमर्श।प्रेस क्लब अध्यक्ष शिवम राठौर ने बैठक में कहा प्रेस क्लब के सम्मानित सभी पदाधिकारियों के सम्मान में कोई भी आंच नहीं आएगी बशर्ते आप लोग भी पत्रकारिता क्षेत्र में अपनी गरिमा बनाकर कार्य करें जब तक आप सभी के पास रोजगार नहीं होगा तब तक आप सफलता प्राप्त नहीं कर सकते हैं।पत्रकारिता सिर्फ 2 घंटे करें शेष समय में अपना काम करें साफ-सुथरी पत्रिकारिता आप कर सकते हैं।

आप अगर गलत नहीं है कोई भी अधिकारी आप के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाएगा।जनहित से जुड़ी समाचारों को आप सभी प्रकाशित करें।मोहम्मद इलियास ने जो लगातार तीन बार बैठक में सम्मिलित नहीं हुआ उनको ग्रुप से बाहर करने का सुझाव रखा जिस पर सभी पदाधिकारियों ने सहमति प्रदान की प्रेस क्लब मोहम्मदी के तीन सदस्यों को ग्रुप से हटाया गया। शाहनवाज एवं अश्वनी राजपूत ने कांवरियों के शुगम यात्रा के लिए चर्चा की। महामंत्री तनवीर ने हम सबके बीच जो पत्रकार साथी नहीं रहे उनके पत्थर लगाने की बात पालिका अध्यक्ष से दूरभाष से बात रखी। वरिष्ठ पत्रकार विमल सिंह ने सभी पदाधिकारियों को प्रेस क्लब मोहम्मदी पदाधिकारियों के आईडी कार्ड वितरित किए।इस मौके पर रियासत अली, अमित कुशवाहा जाकिर खान शमशाद तोहिद मंसूरी सिदाकत मंसूरी बबली गोपाल मिश्रा विनीत सिंह अनुज कुमार वाहिद अली जसवंत सिंह अर्जुन राठौर शारिब अली शुभम कुमार फिरोज मंसूरी पपिल कुमार सहित प्रेस क्लब मोहम्मदी के समस्त पदाधिकारी मौजूद रहे।

सदर कोतवाली पुलिस ने 48 घंटे के अंदर लूट का किया खुलासा

AddThis Website Tools
Shivom Dixit

Share
Published by
Shivom Dixit