देवरिया। भारत सरकार, सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत, देवरिया के राजकीय आईटीआई में आज राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत 60 वर्ष से अधिक आयु के 2266 वृद्धजनों को सहायक उपकरण निःशुल्क वितरित किया गया। इन उपकरणों का बाजार मूल्य लगभग 1.61 करोड़ रुपये है।
इस अवसर पर सदर सांसद शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि वृद्धजनों की देखभाल करना हमारा सामाजिक दायित्व है। भारत में युवाओं के साथ-साथ वृद्धजन भी बड़ी संख्या में रहते है। उम्र के साथ वृद्धजनों के जीवन में कई शारीरिक विकार या समस्याएं उत्पन्न होती है, जिससे उनका जीवन मुश्किलों भरा हो जाता है। मोदी-योगी सरकार के प्रयास से वृद्धजनों को निःशुल्क उपकरण प्रदान किया गया है, जिससे उनके जीवन आसान होगी।
जिला पंचायत अध्यक्ष पं0 गिरीश चन्द्र तिवारी ने कहा कि सरकार का यह प्रयास अत्यन्त सराहनीय है। जिन वृद्धजनों के लिए जीवन की दैनिक गतिविधियां एक चुनौती बन गई थीं, यह योजना उन वृद्धजनों के लिए वरदान साबित होगी। इन उपकरणों से न केवल उनके जीवन में राहत आएगी बल्कि वे अब आत्मनिर्भर भी महसूस करेंगे।
जिलाधिकारी श्रीमती दिव्या मित्तल ने कहा कि वृद्धजनों के जीवन को जितना सुगम बनाया जा सके वह हम बनाए, इसी क्रम में आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि एलिम्को सहित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु प्रयास किया गया है। प्रथम चरण में चिन्हित लाभार्थियों को उपकरण वितरित किए गए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रत्यूष पाण्डेय ने कहा कि कार्यक्रम का सफल आयोजन विभिन्न विभागों के समन्वित प्रयासों से संभव हुआ है। उन्होंने कार्यक्रम में सहयोग के लिए एलिम्को का आभार व्यक्त किया। 219 फोल्डिंग व्हीलचेयर, 974 सिलिकॉन फोम तकिए, 3678 घुटने की बेल्ट और 2140 कमर की बेल्ट, 1992 वॉकिंग स्टिक, 1764 चश्मे, 997 श्रवण यंत्र, 843 कुर्सी/स्टूल कमोड सहित, 342 कृत्रिम दांत, 16 बैसाखी, 04 गले के पट्टे, और 01 स्पाइनल सपोर्ट वृद्धजनों में वितरित किया गया। इस अवसर पर सांसद सलेमपुर के प्रतिनिधि आरपी यादव, एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, एडीपीआरओ श्रवण कुमार, एलिम्को के सहायक प्रबंधक पंकज द्विवेदी सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।
17 सितम्बर से संचालित स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को किया गया सम्मानित
17 सितंबर से शुरू हुए विशेष पखवाड़े के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कार्मिकों का आज सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस पखवाड़े का उद्देश्य कार्मिकों के कार्यों की सराहना करना और उन्हें प्रोत्साहित करना था। समारोह में अतिथियों द्वारा कार्मिकों के कठिन परिश्रम और समर्पण की प्रशंसा की गयी। इस दौरान स्वच्छता शपथ का आयोजन भी किया गया।
सम्मानित होने वालो में गुड्डी देवी, अनिल कुमार सिंह, रामप्रवेश, राजू सिंह पटेल, योगेन्द्र भारती, गुड्डू बासफोर, अशोक मौर्या, महेन्द्र यादव, नवीन तिवारी, प्रवीण कुमार, रमेश यादव, योगेश कुमार, राजीव प्रसाद, एजाज अंसारी, अशोक, सतीश शाही, मदन प्रसाद, राजकोकिल, रहमत अंसारी, ई०अरुण निषाद, सन्दीप कुमार त्रिपाठी, ज्योतिमा विश्वकर्मा, मिथुन कुमार, जगदीश प्रसाद, जीउत यादव, रत्नेश द्विवेदी, नरसिंह सिंह, भृगुनाथ बाजपेयी, लालजी, संतोष कुशवाहा, रजत कुमार, मनोज कुमार शामिल रहे।