शहनेयाज़ अहमद
मड़ियाहूं,जौनपुर। स्थानीय तहसील के अंतर्गत जमालिया ग्राम में एम आर एफ सेंटर का अनावरण माननीय जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा जी के द्वारा हुआl
नगर पंचायत मड़ियाहूं जनपद जौनपुर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत प्राप्त धनराशि से ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु ग्राम जमलिया में मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी( एम आर एफ) सेंटर का अनावरण 26 नवंबर 2022 को जिलाधिकारी जौनपुर मनीष कुमार वर्मा के कर कमलों द्वारा किया गयाl
उक्त अवसर पर माननीय जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, अपर जिलाधिकारी,उप जिलाधिकारी मड़ियाहूं, नगर पंचायत अध्यक्ष रुखसाना कमाल,अवरअभियंता दीपक शाह, अधिशासी अधिकारी डॉ संजय कुमार सरोज,समाजसेवी रहमत खान,अत्ताउल्लाह खान, ब्लॉक प्रमुख अरविंद सिंह मकड़ू, विनय सिंह झगड़ू, शीतला प्रसाद चौरसिया, मेराज अहमद, शहज़ाद आलम आज़मी, इमरान खान,रामचंद्र जायसवाल, डॉक्टरअभय राज, गौरीशंकर सोनकर, कमाल अख्तर फारुकी, वैस फारुकी, क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं अशोक कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ओम नारायण सिंह, तमाम प्रशासनिक अधिकारी, वह पुलिस बल के जवान, तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहेl