उत्तर प्रदेश

नगर पालिका अध्यक्ष ने किया छठ पूजा को लेकर की व्यवस्था एवं सरयू घाट का किया निरीक्षण

बरहज,देवरिया। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज की अध्यक्ष श्वेता जायसवाल ने छठ पूजा के पावन पर्व पर सरजू घाट पर साफ सफाई के साथ-साथ बरहज नगर के मुख्य चौराहे से लेकर सरयू तट तक सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में छठ पूजा सकुशल संपन्न करने के लिए व्यवस्था , महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की व्यवस्था, रात्रि विश्राम के लिए समृद्धि मैरिज हॉल में व्यवस्था, चाय एवं पेयजल की निशुल्क व्यवस्था की गई है खोया पाया केंद्र बनाया गया है जिससे कि आपस में बिछड़े लोग अपनी बात उसे केंद्र से कर अपने लोगों से मिल सके।

 छठ महापर्व पर सब कुछ कुशल संपन्न हो इसके लिए ड्रोन कैमरे की निगरानी की व्यवस्था भी की गई है। नगर पालिका अध्यक्ष ने कहा कि सरयू तट पर 10 घाटों का सुंदरीकरण एवं छठ पूजा को लेकर सारी व्यवस्था की गई है साथ ही मुहाव गांव के पोखरी पर भी साफ सफाई एवं पुजन व्यवस्था की गई है ताकि दूर दराज से आई हुई माता बहनों के लिए यह सारी व्यवस्थाएं की गई है जिसे कहीं से भी किसी को कोई कठिनाई न हो और शांति प्रिय ढंग से पूजा संपन्न हो सके। इसके लिए नगर पालिका के कर्मचारी की दो सीप्टों में ड्यूटी लगाई गई है। नगर पालिका कर्मचारी सहयोग में लगे रहेंगे।

 

Vinay Mishra

Share
Published by
Vinay Mishra