बरहज । देवरिया जिले के बरहज तहसील क्षेत्र अंतर्गत दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश में आया है। जहां बरहज तहसील क्षेत्र के हरनहीं-सोनाड़ी मार्ग पर शनिवार की सुबह जोगिया मोड़ पर धान की खेत में नव विवाहिता का सिर व पैर काटकर बिस्तर में लपेटकर रस्सी से बांधकर रखा हुआ मिला।
वहीं बगल में काले रंग के एक साइज के दो ट्राली बैग में कुछ सामान भी रखे हुए थे। शव मिलने की जानकारी होने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
दो बार्डर सीमा होने के कारण जानकारी होने पर घटनास्थल पर मदनपुर और भलुअनी की पुलिस भी पहुंच गई। भलुअनी पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।
क्षेत्राधिकारी बरहज अंशुमान श्रीवास्तव ने घटनास्थल पर पहुंच घटना का जायजा लिया। खबर लिखे जाने तक महिला के शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है।