प्रशिक्षण के नए बैच का हुआ शुभारंभ

Updated: 01/12/2023 at 7:03 PM
New batch of training started

बरहज ,देवरिया। सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, देवरिया के आरसेटी, सभागार में बकरी पालन के प्रशिक्षण का नया बैच जिसमें देवरिया जिले के प्रत्येक ब्लाको से 35 प्रशिक्षणार्थी है,जिसका शुभारंभ जिला उद्यान अधिकारी श्री राम सिंह एवं डा० जे०के० तिवारी सहायक निदेशक उद्यान विभाग के द्वारा द्वीप प्रवजल्लित एवं पुष्पाजंलि कर के किया गया। 

प्रशिक्षणार्थियो द्वारा स्वागत गीत गाकर माननीय मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। श्री सिंह ने प्रशिक्षणार्थियो को बताया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा 100 बकरी से लेकर 500 बकरी पालन हेतु बीस लाख से 01 करोड़ की योजना में बैंक से ऋण लेने पर 50 प्रतिशत का अनुदान मिल रहा है बकरी पालन गरीब लोगो के लिये कम लागत में अधिक लाभ देती है। किसान एफपीओ बनाकर इस योजना को और बेहतर कर सकते है। उन्होने यह भी बताया की बकरी के दूध में बदबू क्यो आती है और उसके निदान के बारें में भी प्रशिक्षणार्थियों को बताया एवं बारिश के दिनो में वैक्शीनेशन तथा अन्य बिमारियो के उपचार एवं दवाइयो को भी बताया तथा विस्तार से उनके कार्य व जिम्मेदारियों से अवगत कराया।    

डा० तिवारी ने बताया की सहजन के पत्तियो का साग खाना स्वास्थ्य के लिये लाभदायक जो गठिया के रोग में भी स्वास्थ्यवर्धक है साथ में उन्होने यह भी बताया की बकरी पालन के साथ मतस्य पालन, एवं कृषि कैसे की जाती है उनके बारे में भी प्रशिक्षणार्थियो को बताया। व निदेशक महोदय ने बताया की बकरी को गरीबो की गाय कहा जाता है। बकरी का दूध बुखार होने के दौरान प्लेटलेटस बढ़ाने में अमृत के सामान काम करता है एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम को सविस्तार से बताया और आरसेटी के नियम के बारे में भी उनको अवगत कराया तथा यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 29 नवंबर 2023 से 08 दिसंबर 2023 तक चलेगा। यह प्रशिक्षण 10 दिवसीय है इसके पश्चात उत्तीर्ण प्रशिक्षु अपने क्षेत्र में जाकर बकरी पालन करके स्वरोजगार कर स्वालम्बी बन सकेगे । इस अवसर पर आरसेटी देवरिया के निदेशक राकेश कुमार, संकाय रत्नमाला निश्रा, कार्यालय सहायक अरूण मणि त्रिपाठी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।   

 

First Published on: 01/12/2023 at 7:03 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India