हवा में उड़ रही पीडब्लूडी द्वारा नवनिर्मित सड़क

Updated: 15/11/2023 at 8:09 PM
Newly constructed road by PWD flying in the air
– ग्रामीणों ने लगाया मानक विहीन सड़क बनने का आरोप

बरहज, देवरिया। उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से लोगों की सुरक्षा के लिए अनेक उपाय किए जा रहे हैं। गांवों को मॉडल बनाने के लिए हर चौक से गांव में जाने वाली सड़क को पक्की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। गांव को शहर बनाया जा सके और ग्रामीणों को शहरों की सुविधा उपलब्ध हो, जिससे ग्रामीणों को शहरों की तरफ पलायन न करना पड़े, लेकिन आधिकारिक उदासीनता के चलते आज भी गांव की सड़क जर्ज़र दिख रही है।
ताजा मामला बरहज तहसील के देवपार से लेकर खिरिया तक 22 लाख की लागत से सड़क का निर्माण कराया गया, लेकिन सड़क निर्माण में लगाई गई गिट्टी एक सप्ताह बाद हवा में उड़ने लगी ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में ठेकेदार और लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता की मिली भगत से अनियमितता बरती गई है। इससे एक सप्ताह बाद ही सड़क में लगाई गई गिट्टी हवा में उड़ रही है। बरसात और गर्मियों के दिनों में यह सड़क पूर्ण रूप से खराब हो जाएगा। यही नहीं ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क मानक विहीन बनाई गई है। सड़क की चौड़ाई 3 मीटर है जबकि सिर्फ कहीं-कहीं दो मीटर और कई जगह ढाई मीटर निर्माण कराया गया है, जिससे लागत के धन को बचाया जा सके। ग्राम प्रधान खिरिया राधेश्याम गोड़ ने बताया हमें इस सड़क के निर्माण का सूचना तक नहीं दिया गया। जबकि मैं गांव सभा के विकास कार्यों का अध्यक्ष हूं।
डॉ एसडी पांडे ने बताया कि सड़क मानक विहीन बनी है और सड़क में गुणवत्ता की काफी कमी है जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने विभाग के संबंधित अधिकारी और अभियंता पंकज शाह से किया गया लेकिन उन्होंने सिर्फ गोल मटोल उत्तर दिया हैं।
इस संबंध में पूछे जाने पर लोक निर्माण विभाग के और अभियंता पंकज शाह ने बताया की चौड़ाई में कमी है और जो भी शिकायत है उसको मौके से जांच कर यथाशीघ्र ठीक कराया जाएगा।
First Published on: 15/11/2023 at 8:09 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India