उत्तर प्रदेश

नाग पंचमी के पर्व पर शिव मंदिर पर लगा भोलेनाथ का जयकारा

बांसी तहसील के अंतर्गत नगर के शिव मंदिरों में नाग पंचमी को लेकर भोलेनाथ के जयकारे के साथ भक्तिमय वातावरण में किया जला अभिषेक  नगर पालिका स्थित अशोकनगर मोहल्ले में अति प्राचीन मंदिर बहुरवा बाबा के नाम से प्रसिद्ध मंदिर पर प्रातः बेला से ही भक्तों का लगी रही भीड़ अशोक नगर निवासी अंश त्रिपाठी ,प्रभात पांडे,मनीष दुबे, अभिषेक चौधरी मनीष श्रीवास्तव नितीश श्रीवास्तव ने बताया कि सावन के महीने में इस कदर भीड़ रहती है कि बाबा के मंदिर पर जो कल्पना से परे है इस मंदिर पर जो भी अपनी मुराद मांगता है उसकी वह मुराद बाबा जरूर पूरी करते हैं। इसके दूसरी तरफ बांसी नगरपालिका स्थित राप्ती पुल पर लगा मेला मेले में बच्चों ने उत्साह पूर्वक मान्यता के अनुसार (गुड़िया छड़ी) चना और अनरसा का किया खरीददारी और छड़ी पीटकर नाग पंचमी को मनाया मेले में छोटे दुकानदार गुब्बारे चाट फुलकी मिठाई की दुकानों पर हुई जमकर खरीदारी।

AddThis Website Tools
Brijesh Kumar

Share
Published by
Brijesh Kumar