शहनेयाज़ अहमद
मड़ियाहूं , जौनपुर। स्थानीय नगर के स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वावलम्बी भारत अभियान के तत्वावधान में कौशल प्रशिक्षण एवं दक्षता:स्वावलम्बी भारत का आधार विषयक एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में रोजगार सृजन केंद्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच फीता काटकर किया गया।संगोष्ठी का विषय प्रवर्तन डॉ आशुतोष शर्मा द्वारा किया गया। जिला संयोजक डॉ मनोज कुमार पांडेय ने अतिथियों का वाचिक स्वागत किया। इस अवसर पर अतिथियों को अंगवस्त्र एवम माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
- Advertisement -
मुख्य अतिथि एवम वक्ता पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र संगठन मंत्री श्री अजय कुमार जी ने स्वावलम्बन के विविध आयामों की विस्तार से चर्चा की और इसे समय की जरूरत बताया। मड़ियाहूं स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुरेश कुमार पाठक ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में रोजगार एवम स्वरोजगार की वर्तमान चुनौतियों और संभावनाओं से सबको परिचित कराया और महाविद्यालय द्वारा छात्र हिट में किये जा रहे प्रयासों से सबको अवगत कराया। संगोष्ठी का संचालन, अर्थशास्त्र विभाग के डॉ. विवेक कुमार मिश्र द्वारा किया गया। संगोष्ठी में छात्र छात्राओं ने बढ चढ कर हिस्सा लिया। धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुरेश कुमार पाठक ने किया। इस अवसर पर प्रो. आंजनेय पांडेय, प्रो. अजय वर्मा, प्रो. सुमन सिंह, डॉ. मनोज शुक्ल, डॉ. सुशील मिश्र, डॉ. कुमार प्रणव वर्मा, डॉ संजय सरोज, डॉ पुष्पराज, डॉ अमिताभ कुमार, डॉ हौंसिला पांडेय, डॉ. संदीप मिश्र, डॉ. अनीस वर्मा, डॉ प्रवीण तिवारी, डॉ सुजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।