जमीनी विवाद में दिल का दौरा पड़ने से एक व्यक्ति की मौत :
मईल थाना क्षेत्र के बरठा चौराहा निवासी भोला कुशवाहा (55 वर्ष ) और त्रिलोकी कुशवाहा (65 वर्ष) के बीच जमीनी विवाद काफी दिनों से चलता है कल उसी विवाद के चलते दोनों पक्षो में कहासुनी होनेलगा जिससे भोला कुशवाहा की दिल का दौरा पड़ने से आज भोर ने करीब दो बजे मृत्यु हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो लोगो मे चौराहे की जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चलता आ रहा है। जिसमें दोनों पक्षों में कई बार मारपीट भी हुआ हैं कल शाम को 4बजे भोला कुशवाहा व त्रिलोकी कुशवाहा के बीच कहासुनी चौराहे की मकान को लेकर हुआ । जिससे भोला कुशवाहा की तबीयत अकस्मात खराब होने लगी तबीयत खराब देख कर देवरिया सदर अस्पताल ले गए जहां भोला की हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया । मेडिकल कॉलेज पहुंचने के बाद इलाज के दौरान लगभग 2 बजे रात को भोला कुशवाहा की मृत्यु हो गयी। जमीनी विवाद इस कदर बढ़ा कि विवाद के सोच में भोला कुशवाहा की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों द्वारा शव लाकर बरठा चौराहे पर बीच सड़क में रखकर रास्ते को जाम कर दिया गया। जाम की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद पाण्डेय मय फोर्स के साथ महिला पुलिस सहित सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे।
सुरक्षाकर्मियों और परिजनों के बीच झड़प हुई ।थाना प्रभारी दुर्गा प्रसाद पाण्डेय अपने सूझबूझ के साथ मामले को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
Discussion about this post