One person injured after being hit by an uncontrolled truck
दिवाकर उपाध्याय/उसका बाजार/सिद्धार्थनगर
उसका थाना क्षेत्र के उसका राजा में ट्रक ने एक व्यक्ति को मारा टक्कर व्यक्ति की हालत गंभीर स्थानीय लोगो ने पहुंचाया मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर के डॉक्टर ने हालत को गंभीर देखकर मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर किया जहा उनकी स्थित नाजुक बनी हुई है। बताते चले मामला उसका राजा का है इंद्रजीत सिंह पुत्र तेज बहादुर सिंह किसी काम से घर से पैदल ही बाहर निकले ही थे की अनिंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दिया स्थानीय लोग व पुलिस की सहयता से घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया घटना स्थल पर उसका पुलिस पहुंचकर ड्राइवर को लिया हिरासत में, ट्रक पर हाई सिक्योरिटी नंबर भी नही लगा है। आखिर आरटीओ महोदय का इन बाहनो पर निगाह कब पड़ेगा।
अयोध्या से पूजित अक्षत देवरिया पहुंचा लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ किया स्वागत