Updated: 03/10/2023 at 10:01 AM
भाटपाररानी,देवरिया: उपनगर स्थित जेके पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर और कुशल वक्ता शिखा त्रिपाठी ने कहा कि एक प्रकाश, जिसने दुनिया को शांति और सौहार्द का रास्ता दिखाया, एक विचार, जिसने सत्य और अहिंसा को मानवता का सबसे ताकतवर हथियार बनाया. एक आदर्श, जिसने स्वतंत्रता, समानता और समन्वय के बीज बोए. महात्मा गांधी जी का दिखाया सत्य, अहिंसा और सौहार्द का मार्ग ही शांति और तरक्की ला सकता है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि आजादी के आंदोलन में उनका त्याग, बलिदान हमें प्रेरणा देता है। उनके आदर्श और विचार को समझना होगा। एक ऐसा व्यक्ति जिसने न कभी शस्त्र उठाया न कभी किसी के प्रति कठोर शब्द बोले लेकिन सत्य और अहिँसा के मार्ग पर चलकर उन्होंने अंग्रेजों को देश से जाने के लिए विवश कर दिया।
First Published on: 03/10/2023 at 10:01 AM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments