उत्तर प्रदेश

लूट के आरोपित के साथ मुठभेड़ करने वाले पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश

मुठभेड़ के दौरान एसओजी प्रभारी की बुलेट प्रूफ जैकेट में लगी थी गोली जबकि आरोपित की हो गई थी मृत्यु

जिला न्यायालय प्रयागराज ने सर्राफा व्यवसायी के साथ लूट करने वाले आरोपित विजय कुमार सोनी के साथ मुठभेड़ करने वाले एसओजी प्रभारी, थाना प्रभारी चरवा समेत 12 पुलिसकर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। मृतक विजय की मां अंजू देवी निवासी ग्राम हनुमानगंज, पैतहा थाना कोरांव की ओर से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में 156 (3) के तहत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर आरोप लगाया गया था कि 10 सितंबर 2023 को चरवा थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह एसओजी प्रभारी सिद्धार्थ सिंह के साथ पुलिस दो गाड़ियों से आकर गाली देते हुए मेरे बड़े बेटे का अपहरण कर हत्या करने की नीयत से घर से उठा ले गई। दाखिल अर्जी में यह भी आरोप लगाया गया कि दो दिन पहले हुई लूट में फर्जी बरामदगी दिखाकर 12 सितंबर को विजय के कंधे में गोली मार दिया इलाज के लिए स्वरूपरानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 21 सितंबर को विजय की मृत्यु हो गई। दाखिल अर्जी को स्वीकार करते हुए कोर्ट ने थाना प्रभारी को मुकदमा दर्ज कर विवेचना करने का आदेश दिया।

कोर्ट ने इनके विरुद्ध हुआ मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश

  • विनोद कुमार सिंह तत्कालीन थाना प्रभारी चरवा
  • सिद्धार्थ सिंह तत्कालीन एसओजी प्रभारी कौशांबी
  • सुनील कुमार यादव उप निरीक्षक
  • अयोध्या प्रसाद उपनिरीक्षक
  • रवि शंकर यादव उप निरीक्षक
  • आशीष तिवारी कांस्टेबल
  • अनिल यादव कांस्टेबल
  • भानु प्रताप सिंह कांस्टेबल
  • रामजी पटेल कांस्टेबल
  • शिवांग गौतम कांस्टेबल
  • राधेश्याम कांस्टेबल
  • रवि शंकर कांस्टेबल
The face of Deoria Tfoi

Share
Published by
The face of Deoria Tfoi