उत्तर प्रदेश

डिहाइड्रेशन दूर करने के लिए आपको भी पड़ती है ORS की जरूरत – डॉ आरके श्रीवास्तव

देवरिया नगर के मोती महल में सोमवार को प्रेसवार्ता आयोजित की गई जिसमे विश्व ओआरएस दिवस मनाया व उसके बारे में बताया गया। निर्जलीकरण को रोकने और उसका इलाज करने में ओरल रिहाइड्रेशन साल्ट (ओआरएस) के महत्व के बारे में जानकारी दी गई।
डॉ आरके श्रीवास्तव ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया की ओआरएस के प्रति जागरूकता दर्शाने के लिए हर साल 29 जुलाई को विश्व ओआरएस दिवस मनाया जाता है। ओआरएस पांच साल से कम उम्र के बच्चों में दस्त की समस्या से रोकथाम के लिए प्रभावी तरीके में से एक है

डॉ गौरव सिंह ने बताया की देशभर में स्वास्थ्य को लेकर सरकार की कई योजनाओं का फायदा हर वर्गों को मिलता रहा है इसे लेकर ही नवजात और 5 साल के बच्चे के लिए जीवन रक्षक घोल के रूप में ओआरएस (ओरल रिहाइड्रेशन सॉल्ट सॉल्यूशन) का इस्तेमाल किया जाता है जो बच्चों में होने वाली उल्टी-दस्त की समस्या पर आराम देता है।

इस दौरान उपाध्यक्ष डॉ. आर. के. श्रीवास्तव संयुक्त सचिव डॉ. गौरव सिंह,डॉ. रवि गुप्ता,कार्यकारी सदस्य डॉ. शशि कुमार राय,डॉ. अविनाश चौबे,डॉ. पवन त्रिपाठी,डॉ. अश्वनी कुमार पांडेय
,डॉ. एस. एन. सिंह,डॉ. प्रवीण कुमार पांडेय,डॉ. राकेश कुमार गुप्ता आदि मौजूद रहे |

TFOI Web Team

Share
Published by
TFOI Web Team
Tags: ORS