Updated: 19/09/2023 at 4:27 PM

शहनेयाज़ अहमद
मडियाहू ,जौनपुर।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर बाईपास पर टैंकर की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई. बताया जाता है कि गोपालपुर निवासी नूर मोहम्मद नाई उम्र करीब 65 वर्ष गोपालापुर बाजार से मडियाहू में कैंची व छुरा में धार लगवाने आया था, धार लगवा कर वापस घर जा रहा था शिवपुर बाईपास पर जैसे ही अधेड़ पहुंचा , एक टैंकर की तेज रफ्तार गति से अनियंत्रित होकर घूमने लगा जिसके कारण टैंकर की चपेट नूर मोहम्मद आ गयाl टैंकर का अगला पहिया उसके सिर पर चढ़ते हुए निकल गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई , घटना को देखकर आसपास के लोगों ने जब शोर मचाया तो टैंकर चालक और खलासी टैंकर छोड़कर भागने लगे, क्षेत्रीय लोगों ने पड़कर पुलिस को सौंप दियl. सूचना पर पहुंची मडियाहू कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक का्रवाई में जुटी.
भाजपा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम नगवा में लाभार्थियों संग किया गया कार्यक्रम
मडियाहू ,जौनपुर।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर बाईपास पर टैंकर की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई. बताया जाता है कि गोपालपुर निवासी नूर मोहम्मद नाई उम्र करीब 65 वर्ष गोपालापुर बाजार से मडियाहू में कैंची व छुरा में धार लगवाने आया था, धार लगवा कर वापस घर जा रहा था शिवपुर बाईपास पर जैसे ही अधेड़ पहुंचा , एक टैंकर की तेज रफ्तार गति से अनियंत्रित होकर घूमने लगा जिसके कारण टैंकर की चपेट नूर मोहम्मद आ गयाl टैंकर का अगला पहिया उसके सिर पर चढ़ते हुए निकल गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई , घटना को देखकर आसपास के लोगों ने जब शोर मचाया तो टैंकर चालक और खलासी टैंकर छोड़कर भागने लगे, क्षेत्रीय लोगों ने पड़कर पुलिस को सौंप दियl. सूचना पर पहुंची मडियाहू कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेते हुए आवश्यक का्रवाई में जुटी.
भाजपा सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम नगवा में लाभार्थियों संग किया गया कार्यक्रम
Edited By: Shahneyaz Ahmad
First Published on: 19/09/2023 at 4:26 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments