भाटपार रानी, देवरिया। स्थानीय विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय बेलपार पंडित के उच्च प्राथमिक विद्यालय के पुराने भवन में आए दिन सांप निकलने से अध्यापक व बच्चों में दहशत का माहौल है। विद्यालय के अगल-बगल काफी झाड़ी व बगीचा होने के कारण आए दिन विद्यालय में सांप घुस जा रहे हैं। अध्ययन के दौरान कक्षा 8 में सांप घुस गया जिसको अचानक से कक्षा 8 की छात्रा उजाला ने उसे देखा और शोर मचाया तो सभी छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकगण भी मौके पर पहुंचे औरकिसी तरह सांप को भगाया गया। इसी क्रम में शुक्रवार की सुबह में भी रसोईया ने जब विद्यालय का फाटक खोला तो फाटक पर बैठा हुआ सांप रसोईया के ऊपर आ गिरा, जिससे रसोईया भी दहशत में आ गई। आए दिन सांप के निकलने से अब स्कूली बच्चे भी अपनी कक्षा में बैठने को तैयार नहीं है, जिससे उनका पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया है कि मामले को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में दिया गया हैं।
प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम : निर्माणाधीन आईटीआई कार्य परियोजना का किया निरीक्षण