शहनेयाज़ अहमद
मडियाहू ,जौनपुर।स्थानीय तहसील अंतर्गत चोरारी ग्राम में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुख्य अतिथि के स्वागत में पार्टी कार्यकर्तl जूटे ।
- Advertisement -
बताया जाता है। कि चोरारी बाजार में मुख्य अतिथि माननीय डॉ अरविंद राजभर राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव सुभासपा के स्वागत में पार्टी कार्यकर्ता जूटे l
उक्त अवसर पर माननीय विधायक जखनिया बेदी राम ,जिला अध्यक्ष बृजभान राजभर, मोती लाल राजभर सहायक अध्यक्ष , अफजाल खान अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष, डॉक्टर जेपी सिंह राष्ट्रीय महासचिव, गुलाब सेठ, श्याम जीत राजभर, वीरेंद्र राजभर, हंसराज राजभर, बाबू भाई, अनिल गौतम, गुलाबचंद मोदनवाल, सहित तमाम शुभा सपा के कार्यकर्ता मौजूद रहेl