उत्तर प्रदेश

प्रधान द्वारा रेवली के दलित बस्ती मे विकास कार्य न होने पर लोगों में आक्रोश

ग्राम प्रधान दलित बस्तियों पर नहीं देते ध्यान

देवरिया जिले भागलपुर ब्लॉक के रेवली ग्राम सभा के दलित बस्ती के लोगों ने ग्राम प्रधान के खिलाफ खोला मोर्चा दलित लोगों का कहना है कि हमारी बस्तियों में प्रधान द्वारा कोई कार्य नहीं कराया जाता है। और ना ही हमारी समस्याओं पर ध्यान दिया जा रहा है।

रेवली गांव में दलित बस्ती की हालत काफी खराब है। जगह-जगह पानी लग जाता है । नालियां भर जाती है। आने जाने के लिए काफी दिक्तो का सामना करना पड़ा है।बारिश आने पर नाले का पानी उनके घरों में चला जाता है। हरिजन बस्ती के लोगों का कहना है हरिजन बस्ती के लोगों का कहना है कि हमारे ही समाज से ग्राम प्रधान है। जो की 2021 में निर्वाचित हुएऔर ग्राम प्रधान बनाया गया। तीन वर्ष लगभग हो गया है। आज तक दलित बस्ती में कोई भी विकास का कार्य नहीं हुआ । हम दलितों की में विकास कार्य नहीं कराया जाता हैं, ताकि हमे इन समस्याओं से छुटकारा मिल सके। इस बात से लोगों में खासी नाराजगी हैं। लोगों का कहना है कि हमारे दलित बस्ती में नाली का खासकर समस्या हो रही है। बरसात के दिनों में गंन्दे नालियों का पानी घर के दरवाजे तक आ जाती है। सभी नालियां जाम पड़ी हुई है। परिवार के एक एक सदस्य आये दिन तबियत खराब होती रहती है। हर समय बीमारी का खतरा कीटाणुओं का डर बना रहता है बना रहता है। आप को हम बता दे कि इसी प्रकार रोड़ चकरोड का भी खस्ता हालत हैं। दलित बस्ती में आज तक पुराने रोड़ पर एक नया काम नहीं हुआ है।

वही सार्वजनिक शौचालय का भी बहुत ही दैनीय स्थिति है। वहा समुचित पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। ना लाईट का और ना कभी टंकी में पानी रहती है। दलित बस्ती के सभी लोगों में काफी नाराजगी हैं। रेवली के ग्राम प्रधान सुमन देवी है। लेकिन प्रधान प्रतिनिधि के रूप में उनके पत्ती राम एकबाल ही ग्राम सभा की कार्य को देखते हैं। दलित बस्ती के लोगों का कहना है कि अगर कोई समस्या लेकर आया तो कहते की अभी ग्राम सभा के खाते में कोई बजट नही है। कोई काम किया जा सके बजट आऐगा तो काम करेंगे। 3 साल बीतने को है या यूं कहे कि बीत गया फिर भी इन बस्तियों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

Pradeep Kumar Maurya

Share
Published by
Pradeep Kumar Maurya