बरहज में विजयादशमी को लोगों ने हर्षोल्लास के साथ मनाया

Updated: 13/10/2024 at 5:24 PM
People celebrate Vijayadashami in Barhaj with great enthusiasm

बरहज- तहसील बरहज जनपद देवरिया जहां पूरे देश में लोगों ने नवरात्र का व्रत रखते हुए दशहरा पर्व को लोगों ने धूमधाम से मनाया एक नई खुशी लोगों के चेहरे पर विजयादशमी के दिन भी देखने को मिली। यही हर्षोल्लास बरहज क्षेत्र के लोगों के बीच में भी देखने को मिला। जहां नवरात्र का 9 दिनों का व्रत रखते हुए बरहज नगर पालिका क्षेत्र के बहुत सारे पंडालों में दुर्गा प्रतिमा की अद्भुत मूर्तियां बनाकर लोगों ने पूजा अर्चना की एवं विजयादशमी के दिन लोगों ने मूर्ति विसर्जन के लिए बरहज गौरा घाट पर ले गए, एवं हर वर्ष की तरह बरहज एस, के , इन्टर कॉलेज के पार्क में एक भव्य मेला हर वर्ष की तरह इस साल भी लगा था जहां हर साल विजयादशमी के दिन रावण का पुतला जलाया जाता है। वहीं मुरती विशरजन के समय मेंन रोड पर चारों तरफ बरहज पुलिस प्रशासन अपनी टीम के साथ शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौजूद देखी गई।

वाहिद अंसारी की रिपोर्ट

First Published on: 13/10/2024 at 5:24 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India