बरहज- तहसील बरहज जनपद देवरिया जहां पूरे देश में लोगों ने नवरात्र का व्रत रखते हुए दशहरा पर्व को लोगों ने धूमधाम से मनाया एक नई खुशी लोगों के चेहरे पर विजयादशमी के दिन भी देखने को मिली। यही हर्षोल्लास बरहज क्षेत्र के लोगों के बीच में भी देखने को मिला। जहां नवरात्र का 9 दिनों का व्रत रखते हुए बरहज नगर पालिका क्षेत्र के बहुत सारे पंडालों में दुर्गा प्रतिमा की अद्भुत मूर्तियां बनाकर लोगों ने पूजा अर्चना की एवं विजयादशमी के दिन लोगों ने मूर्ति विसर्जन के लिए बरहज गौरा घाट पर ले गए, एवं हर वर्ष की तरह बरहज एस, के , इन्टर कॉलेज के पार्क में एक भव्य मेला हर वर्ष की तरह इस साल भी लगा था जहां हर साल विजयादशमी के दिन रावण का पुतला जलाया जाता है। वहीं मुरती विशरजन के समय मेंन रोड पर चारों तरफ बरहज पुलिस प्रशासन अपनी टीम के साथ शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौजूद देखी गई।
वाहिद अंसारी की रिपोर्ट