उत्तर प्रदेश

बरहज में मोहर्रम त्योहार को लोगों ने धूमधाम से मनाया

तहसील बरहज जनपद देवरिया 17 जुलाई 2024 को जहां देशभर में हर्षोल्लास के साथ लोगों ने मोहर्रम का त्यौहार मनाया वही बरहज नगर पालिका क्षेत्र में तमाम अखाड़े से जुलूस का प्रदर्शन किया गया जिसमें नगर पालिका गौरा बरहज से, पटेल नगर पश्चिम से राईन कमेटी, आजाद नगर दक्षिणी से शाह कमेटी, नया नगर, डेईडिहा, पुराना बरहज,एवं तमाम जगहों से, आकर्षित करने वाला ताजिया बनाया गया था जिसे देखने के लिए लोग काफी संख्या में इकट्ठा देखे गए एवं इस शानदार जुलूस को प्रदर्शन करते हुए, इन अखाड़े में तमाम खिलाड़ियों ने, एक शानदार प्रदर्शन भी किया, वही इस जुलूस में आए बहुत से लोगों ने इस त्यौहार के बारे में इसको आपस में एक भाईचारगी का संदेश भी बताया एवं गंगा जमुनी तहजीब की एक मिसाल भी कहीं। वही संबंधित खबर के संवाददाता से बातचीत के दौरान देश में आपस में भाईचारा बनाते हुए हर वर्ग के लोगों के हर त्यौहार को आपस में एक दूसरे से आपस में हर भेदभाव को भुलाते हुए इसे शांतिपूर्वक मनाने का संदेश भी दिया। इस मुहर्रम त्योहार के बारे में, लोगों से इसके महत्व के बारे में बहुत से लोगों इमाम हुसैन की शहादत की बात करते हुए कहा उनकी याद में यह मोहर्रम का त्यौहार मुस्लिम वर्ग के बहुत से लोग हर साल मानते हैं। लोगों ने इसे इस्लाम की तरफ से आपस के भाईचारगी के साथ-साथ, इस्लाम की तरफ से इंसानियत का एक संदेश भी बताया।

वही बरहज पुलिस प्रशासन इस पूरे कार्यक्रम के दौरान अपनी टीम के साथ मुस्तैद रही ताकि इस कार्यक्रम के दौरान कोई अप्रिय घटना घटित ना हो सके। बरहरज क्षेत्र में हर साल की तरह मोहर्रम का यह कार्यक्रम काफी हर्षोल्लास के साथ इस बार भी शांतिपूर्वक मनाया गया।

The face of Deoria Tfoi

Share
Published by
The face of Deoria Tfoi