शहनेयज़ अहमद
मड़ियाहूं,जौनपुर। जिले के बरसठी ब्लाक के पूरेसवा गांव में भव्य पिडासन देवी मंदिर पर समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने आज दौरा किया. मंदिर का भव्य रुप दिया जा रहा है. मंदिर में श्री श्री 108 महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी श्री आत्मानंद सरस्वती जी राधा सरस्वती आश्रम नीलगिरी पर्वत त्रयंबकेश्वर जिला नासिक महाराष्ट्र का विशेष योगदान है। वही क्षेत्रीय लोगो ने भी बढ़ चढ़ कर दान दे रहे है। पुरेशवां गांव के प्रधान अशोक शुक्ला से वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि 6 महीने के अंदर मंदिर का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. मंदिर के भंडारे कार्यक्रम प्रदेश स्तर के होंगे रामभद्राचार्य जी सहित कई बड़े संत महात्माओं के कार्यक्रम मंदिर पर आयोजित किए जाएंगे इस पिड़ासिन देवी मंदिर की आस्था 400 वर्षों से बनी हुई है। और 200 महिलाएं हर सोमवार को कराही चढ़ाते हैं। माता रानी की कृपा होगी कि यह मंदिर जिले के सबसे आलीशान मंदिरों में से एक होगा । इस प्राचीन देवी मंदिर के निर्माण में दान दक्षिणा देने वालों का तांता लगा हुआ है। क्षेत्रीय लोगों ने बताया की पिंडा सीन देवी मंदिर पर आस्था का सैलाब उमड़ रहा हैl