ब्राउन शुगर लेकर जा रहे तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा

Updated: 22/08/2024 at 3:59 PM
Police caught smuggler carrying brown sugar

जनपद देवरिया के भलुअनीमें  पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 1 करोड़ है। नशे की ये खेप उप्र से बिहार जानी थी। भलुअनी पुलिस ने मुखबिर की सुचना पर ग्राम करमटार गंगा मोड़ के पास गुरुवार की सुबह एक स्कार्पियो वाहन सं0 BR29BB3345 पास से 6.4 किलोग्राम चरस व 440 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया । बरामद चरस की अनुमानित कीमत बाजार मे 65 लाख रुपए तथा बरामद ब्राउन शुगर की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपए है, कुल बरामदगी लगभग एक करोड़ 15 लाख रुपए की की गयी । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बरामद ब्राउन शुगर को कब्जे में ले लिया गया है, सिवान जिले के रघुनाथपुर थाने के अभिषेक कुमार चतुर्वेदी पुत्र लल्लन चतुर्वेदी निवासी सनठी थाना रघुनाथपुर जनपद सिवान (बिहार) तथा अमृताश सिंह उर्फ सन्नी सिंह पुत्र स्व0 योगेश्वर सिंह निवासी नरेन्द्रपुर थाना आन्दर जनपद सिवान (बिहार) को गिरफ्तार किया गया।

First Published on: 22/08/2024 at 3:59 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India