भाटपार रानी, देवरिया। रुद्रपुर के लेहड़ा में हुए नरसंहार के मामले में भाटपार रानी नगर के एक युवक द्वारा बुधवार को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दिया गया। यह टिप्पणी सोशल मीडिया के कई ग्रुपों में वायरल होने लगा। पुलिस को जब इसकी भनक लगी तो आनन-फानन में पुलिस उस युवक की तलाश में जुट गई। थोड़ी देर बाद पुलिस युवक का पता लगाकर उसके घर पहुंच गई ।युवक उस समय घर पर नहीं था। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही यह टिप्पणी पूरे दिन नगर व क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। युवक द्वारा की गई इस टिप्पणी पर लोगों में काफी आक्रोश देखा गया। थाना अध्यक्ष टीजे सिंह ने बताया है कि युवक की तलाश की जा रही है। पुलिस उसके घर गई थी।पुलिस प्रयास में है कि भाटपार रानी में इसको लेकर कोई घटना न घटे।