देवरिया: स्नातक निर्वाचन को देखते हुए जिला अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर बिहार और देवरिया बॉर्डर पर बैरिकेडिंग लगाकर सील कर दिया गया है. निर्वाचन को सकुशल कराने के लिए बॉर्डर पर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किए गए हैं जैसे निर्वाचन में किसी प्रकार की दिक्कत उत्पन्न ना हो सके. इसके साथ ही जिला कार्यालय से पोलिंग पार्टी रवाना कर दिया गया है. जनपद में कुल 24 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव में कुल 21,949 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. हर बूथ केंद्र पर लोगों की सुरक्षा हेतु पुलिस बल का पुख्ता इंतजाम किया गया है.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का शीत शिविर कार्यक्रम संपन्न
- Advertisement -
बजरंगदल का पूर्ण गणवेश के साथ कदम ताल मिलाते हुए निकला नगर में शोर्य संचलन