उत्तर प्रदेश

गोरखपुर डाक विभाग द्वारा जारी हुआ पनियाला फल पर डाक टिकट

गोरखपुर डाक क्षेत्र स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । गौरव श्रीवास्तव, पोस्टमास्टर जनरल गोरखपुर क्षेत्र गोरखपुर प्रधान डाकघर गोरखपुर में पनियाला फल पर विशेष आवरण जारी किया गया साथ ही साथ स्कूली बच्चों को फिलैटली के विषय में वर्कशॉप आयोजित कर जानकारी दी गई । इसके अतिरिक्त फिलैटली क्विज का भी आयोजन किया गया । गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों को डाकघर का भ्रमण भी कराया गया। फिलैटली के विषय में वर्कशॉप आयोजित कर जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त फिलैटली क्विज का भी आयोजन किया गया। पीएमजी के बताया कि त्यौहारों और विशेष अवसरों के दौरान सद्भावना और समृद्धि के संकेत के रूप में पनियाला का अक्सर आदान-प्रदान किया जाता है। पनियाला की विशिष्टता और सांस्कृतिक महत्त्व को देखते हुए बीते वर्ष 29 जनवरी इसे भौगोलिक संकेत (जीआई) लेबल प्रदान किया गया है। उन्होंने बताया कि औषधीय गुणों से भरपूर पनियाला पूर्वांचल के गोरखपुर, देवरिया, महाराजगंज आदि जिलों में पाया जाता है। पनियाला एक छोटा गोल फल है जिसका छिल्का सुनहरा पीला और गुदा मीठा एवं रसदार होता है।स्वाद में यह खट्टा कुछ मीठा और थोड़ा सा कसैला होता है। जामुनी रंग का यह फल स्वाद में खास होने के साथ यह औषधीय गुणों से भरपूर होता है। सूर्य अराधना के पर्व छठ पनियाला 400 से 1000 रुपये किलो तक बिक जाता है। इस दौरान प्रवर डाक अधीक्षक वीके पांडेय, डॉ.विमल मोदी आदि उपस्थित रहे।

The face of Deoria Tfoi