तहसील बरहज जनपद देवरिया दिनांक 23 सितंबर 2021 को तहसील बाईपास के समीप स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के पुजारी गोपाल बाबा का शाम 5:00 बजे निधन हो गया। सूत्रों के मुताबिक गोपाल बाबा 23 सितंबर 2021 को शाम 4:00 बजे के करीब शौच के लिए गए थे आते समय पैर फिसलने से वह गिर गए जिससे उनके सर में गंभीर चोट लगी लोगों ने तत्काल उन्हें उठाकर बरहज देवरिया मार्ग बाईपास के करीब स्थित काशीनाथ हॉस्पिटल में उन्हें ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के मुताबिक गोपाल बाबा इस मंदिर पर विगत 10 वर्षों से पुजारी के पद पर कार्यरत थे। सूत्रों के अनुसार गोपाल बाबा काफी मिलनसार स्वभाव के थे जिससे पूरे नगर के लोग उनका आदर करते थे उनकी मृत्यु की खबर सुनकर मंदिर में आने जाने वाले श्रद्धालुओं एवं क्षेत्र के तमाम लोगों की आंखें नम हो गई और चारों तरफ एक शोक का माहौल बना हुआ है। 24 सितंबर 2021 को करीब 11:00 बजे उनकी शव यात्रा निकली जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद थे। 12:00 बजे के करीब गौरा बरहज मुक्ति पथ पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।
Discussion about this post