डा0 नदारद फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वॉय , लैबटेक्नीशियन व सफाई कर्मचारी के भरोसे चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भनवापुर

Updated: 05/10/2023 at 2:26 PM
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भनवापुर

दिवाकर उपाध्याय/भनवापुर/सिद्धार्थनगर


डा0 नदारद फार्मासिस्ट, वार्ड ब्वॉय , लैबटेक्नीशियन व सफाई कर्मचारी के भरोसे चल रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भनवापुर

भनवापुर – सरकारी अस्पताल में इलाज को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के तमाम दावे हवा हवाई ही साबित हो रहे हैं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फार्मासिस्ट ,वार्ड बॉय , लैब टेक्नीशियन व सफाई कर्मचारी के भरोसे ही संचालित हो रहा है
ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं पाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है जिम्मेदारों द्वारा निगरानी नहीं करने से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डॉक्टरों की मनमानी मरीजों पर भारी पड़ रही है स्वास्थ्य केंद्रों पर ना तो डॉक्टर मिलते हैं ना ही मरीजों को सभी दवाएं मिल पाती हैं जिसके कारण मरीजों को इलाज के लिए अप्रशिक्षित व झोलाछाप डॉक्टरों के पास जाने को मजबूर होना पड़ता है क्षेत्रीय लोगों का आरोप है कि इन केंद्र पर तैनात डॉक्टर विभागीय सेटिंग के चलते डाक्टर अक्सर गायब ही रहते हैं लेट लपेट आकर अपनी हाजिरी लगा देते हैं सुदर्शन न्यूज टीम की पड़ताल में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भनवापुर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष सत्यार्थी की कुर्सी खाली मिली यहां पर फार्मासिस्ट द्वारा मरीजों को इलाज व दवा किया जाता है क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भनवापुर पर फार्मासिस्ट वार्ड बॉय और लैब टेक्नीशियनत्व के ही सहारे स्वास्थ्य केंद्र संचालित होता है यहां से डॉक्टर अक्सर नदारद रहते हैं राजू ने बताया कि खांसी बुखार था डॉक्टर को दिखाने गया तो पता चला डाक्टर साहब नहीं हैं थक हार कर मजबूरी में चौराहा पर जाकर निजी क्लीनिक पर झोलाछाप से इलाज कराना पड़ा
सुबह 02:15 मिनट पर चिकित्सा अधिकारी डा0 आशीष सत्यार्थी को03-03 बार फोन करने पर उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा
वर्तमान में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भनवापुर में 01 डा0 आशीष सत्यार्थी चिकित्सा अधिकारी, 02 प्रमात्मा प्रसाद फार्मासिस्ट, 03 अमित तिवारी लैबटेक्नीशियन, 04 संजय चौबे वार्ड ब्वॉय व अर्जुन सफाई कर्मचारी सहित कुल 05 स्टाफ़ की तैनाती है.
क्षेत्र के ही कुसम्ही ग्राम से बाबू राम तेज बुखार से पीड़ित अपनी बच्ची का ईलाज कराने आये थे डाक्टर आशीष सत्यार्थी के नहीं मिलने पर फार्मासिस्ट प्रमात्मा प्रसाद ने दवा वगैरह दिया
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भनवापुर में भण्डारण कक्ष, ओ पी डी सहित पूरे भवन में बरसात में सीलन बना रहता है
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कैम्पस में स्थित सभी आवास एकदम जर्जर हालत में हैं
👉यहाँ एक बात हैरान करने वाली है कि क्या डाक्टर आशीष सत्यार्थी की ड्यूटी सुबह 10:30 से दोपहर 1:45 बजे तक ही रहती है
👉 इस समय दिनांक 01/10/23 से सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों/ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 04 बजे तक है
👉 अगर डाक्टर आशीष सत्यार्थी की ड्यूटी सुबह 10:30 बजे से शुरू होती है तो शाम कितने बजे तक ड्यूटी करते हैं?
👉क्या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भनवापुर में अब 24 घंटे इमरजेंसी सेवा चल रहा है ?
👉अगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भनवापुर में 24 घंटे इमरजेंसी सुविधा उपलब्ध रहता है तो दिन में किस डा0 की ड्यूटी रहती है
👉 यक्ष प्रश्न लाखों रूपये तन्ख्वाह के रूप में मोटी रकम लेने वाले डाक्टरों की आखिरी क्या मजबूरी है कि आये दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से नदारद रहते हैं

इस सम्बन्ध में ज्यादा जानकारी के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी

डा0 एन0 के0 वाजपेयीजी को फोन करने पर उन्होंने बताया कि हम जांच करवाकर सख्त से सख्त कार्यवाही करेंगे, कि आखिर क्यों नहीं डाक्टर पूरे समय तक बैठते हैं जांच कराकर सख्त कार्यवाही करेंगे, और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों/ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से जर्जर हालत में आवास की सूची मंगवाया जायेगा.

First Published on: 05/10/2023 at 2:26 PM
विषय
ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए, हमें फेसबुक पर लाइक करें या हमें ट्विटर पर फॉलो करें। TheFaceofIndia.com में उत्तर प्रदेश सम्बंधित सुचना और पढ़े |
कमेंट करे
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
Welcome to The Face of India