उत्तर प्रदेश

राधा-कृष्ण का प्रेम था अलौकिक-आचार्य अजय शुक्ल

राधाष्टमी के दिन हुआ पौधरोपण का कार्यक्रम

सलेमपुर , देवरिया। क्षेत्र के मंगराइच स्थित जयराम ब्रम्ह स्थान पर राधाष्टमी के दिन पौधरोपण व भंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए आचार्य अजय शुक्ल ने कहा कि राधाकृष्ण जी का प्रेम अलौकिक शक्ति देने वाला निश्छल प्रेम था। आज ही भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष के अष्टमी तिथि को राधारानी का जन्म हुआ है। श्री कृष्ण व राधा जी ने हमसे प्रकृति रक्षा करने का संदेश मानव को दिया है।आज सबसे ज्यादा आवश्यकता है कि हम सभी लोग अपने पूर्वजों की याद व शुभ मुहूर्त में पौधरोपण कर भगवान के संदेश को ग्रहण करें व प्रकृति की रक्षा करें। हम किसी न किसी रूप में प्रकृति की ही पूजा करते हैं, धर्म या माध्यम जो भी हो।आने वाली पीढ़ियों के लिए अगर हम सचेत नही रहे तो प्रकृति रूपी ईश्वर विभिन्न रूपों में सर्वनाश करने के लिए हमेशा तैयार हैं। कार्यक्रम के दौरान अंकित मिश्र, जबारत अली,विकास यादव, दिनेश ,संध्या देवी,मनीषा कुमारी, अक्षय यादव, अमर राजभर,आचार्य विवेक कुमार, सत्यम पांडेय, मोहन प्रसाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

The face of Deoria Tfoi

Share
Published by
The face of Deoria Tfoi