शहनेयाज़ अहमद
मडियाहू ,जौनपुर।स्थानीय नगर में समाजसेवी जज सिंह अन्ना के मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर सुहेलदेव एक्सप्रेस के ठहराव की मांग, जौनपुर-प्रयागराज संगम को जौनपुर से 5:20 बजे चलाने की मांग, प्रयागराज संगम से जौनपुर 17:40 बजे चलाने की मांग, स्टेशन के सौंदर्यीकरण, प्लेटफार्म नंबर 2 को बनाने की मांग बिजली पानी शौचालय की सुविधा को लेकर जज सिंह अन्ना के आह्वान पर 15 नवंबर को रेल रोको आंदोलन मड़ियाहूं में घोषित किया गया था। जिसमें जज सिंह अन्ना 5:00 बजे मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए रेल यात्रियों के साथ प्रदर्शन करने लगे 6:00 बजे एसडीएम कार्यालय मडियाहू के कर्मचारी पहुंचे और 6:30 बजे तक मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील हो गया ।
जैसे ही सुहेलदेव एक्सप्रेस पहुंचती है अन्ना ने एक दिन पहले ही अपनी रणनीती तैयार किया था ।और सुहेलदेव एक्सप्रेस को 5 मिनट के लिए मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन पर रोक दिया। पुलिस छटपटाते रही जीआरपी आरपीएफ के कान खड़े हो गए भारी संख्या में छात्रों आंन्दोलनकारियो को पुलिस बार-बार खदेड़ती रही अन्ना धरने पर बैठ गए अन्ना सुबह 6:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक धरने पर बैठे और अन्ना ने कहा कि मड़ियाहूं में सुहेलदेव एक्सप्रेस अप डाउन का ठहराव दिया जाय क्योंकि 300 रेलयात्री दिल्ली जाने के लिए मड़ियाहूं में प्रतिदिन है अन्ना ने कहा कि डीजल इंजन से जब सुहेलदेव एक्सप्रेस जंघई जंक्शन से जफराबाद जंक्शन चलती थी उस समय की समय सारणी और आज की फास्टट्रैक इलेक्ट्रिक इंजन की समय सारणी में काफी बचत हो रहा है जिसमें 2 मिनट का स्टॉपेज मड़ियाहूं में दे दिया जाए । अन्ना की मांग को अधिकारियों,छेत्र वासियों ने जायज ठहराया अन्ना ने कहा कि मड़ियाहूं रेलवे स्टेशन भारी-भरकम आमदनी वाला स्टेशन है मडियाहू रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण किया जाए प्लेटफार्म नंबर 2 का निर्माण किया जाए हैन्ड पाईप बनवाया जाए प्रतिदिन बेहतर साफ सफाई की व्यवस्था हो ।यदि मड़ियाहूं रेल यात्रियों की मांगे न मानी नहीं जाती है अगले आंदोलन में आमरण अनशन होगा । वही मडियाहू के एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी और मड़ियाहूं तहसील दार सुहेलदेव के आने तक रुके रहे तहसीलदार साहब ने कहा कि अन्ना आंदोलन तोड़ दे अन्ना ने कहा कि हमारी मांगे मान ले तभी आंदोलन तोड़ा जाएगा अन्यथा यह आंदोलन शाम 7बजे तक चलता रहेगा । अपनी मांगों पर अड़े समाजसेवी जज सिंह अन्ना ने कहा कि मांगे नहीं मानी जाती है तो अगले चक्र में मैं यहां पर आमरण अनशन करूंगा जो शासन के लिए बहुत बड़ा मुसीबत का कारण बनेगा ।